असली दोस्त की परिभाषा ही कुछ अलग होती है । असली दोस्त वो होता है जो आपका ब्रेकअप हो जाने पर आपसे ज्यादा एक्स की बुराइयां करें । असली दोस्त वो होता है जो रेस्टोरेंट में बिल देने के टाइम वॉशरूम जाने का बहाना बना के निकल जाए । असली दोस्त वो होता है जो आपके कपड़ों को अपने कपड़े मानकर पार्टी में पहन कर चला जाए।
असली दोस्त वो होता है जिसे आपके सारे सीक्रेट पता होते हैं और असली दोस्त वो होता है जो आपको दारु पिलाने की जगह चाय पिलाने लेकर जाए।
हर दोस्त असली दोस्त नहीं होता । पम्मी आंटी को भी अमन के दोस्तों पर शक़ था । अब केस की जड़ तक जाने के लिए पम्मी आंटी सबसे पहले पहुचं गईं थी अमन के चाइनीज दोस्त रिआंग चुंग के घर। कार में इस वक्त प्रदीप और पम्मी आंटी के अलावा मनोहर जी भी मौजूद थे । पम्मी आंटी ने प्रदीप से कहा।
पम्मी - जो भी कहो मुंडे का नाम बड़ा मस्त है रिआंग-चुंग । वैसे ये चाइनीज के साथ अंग्रेजी भी बोलता होगा ना ?
प्रदीप ने हाँ में सर हिलाते हुए कहा - हां जी उससे एक बार बात हुई थी मेरी , अंग्रेजी तो अच्छे से बोल लेता है।
रिआंग-चुंग एक 5 फुट 9 इंच लम्बा हैंडसम सा लड़का है । कुछ देर बाद सभी रिआंग-चुंग के घर पहुंच गए थे । अब रिआंग-चुंग के ड्राइंग रूम में सोफे पर एक तरफ पम्मी आंटी , मनोहर और प्रदीप मेहरा बैठे थे और उनके सामने वाले सोफे पर बैठा था रिआंग-चुंग। पम्मी आंटी की अंग्रेजी ठीक-ठाक सी ही थी लेकिन अपना इम्प्रेशन जमाने के लिए वो फुल कॉन्फिडेंस से रिआंग-चुंग से बात करने की कोशिश कर रहीं थी। पम्मी आंटी ने केस के बारे में पूछते हुए रिआंग-चुंग से कहा।
पम्मी - रिआंग-चुंग यू आर गुड बॉय , टेल व्हाट हेपनड टू क्लब?
रिआंग-चुंग को समझ नहीं आ रहा था कि पम्मी आंटी क्या पूछना चाहती हैं इसलिए उसने प्रदीप से पूछा, “वट इस दिस वुमन सेइंग?” रिआंग-चुंग को समझाते हुए प्रदीप ने कहा...
“ शी इज़ आस्किंग “वट हेपन्ड दैट नाइट इन द क्लब” ?
रिआंग-चुंग ने अंग्रेज़ी में बताया कि उस रात वो टेबल पर बैठे हुए स्नैक्स खा रहा था । अमन , सुरेश , विनय और साहिल डांस कर रहे थे और तभी उनकी एक लड़की से बहस हो गई । उसने बताया कि नशे में होने के कारण उसे इससे ज्यादा कुछ याद नहीं आ रहा । पम्मी आंटी को अंग्रेजी पूरी समझ आती थी बस बोलने में थोड़ा अटकती थीं । उन्होंने फिर अपनी अंग्रेजी का प्रदर्शन करते हुए कहा।
पम्मी - आफ्टर ड्रिंकिंग डू यू बिकम आमिर खान ऑफ “गजनी” मूवी, ही ऑल्सो फॉरगेट एव्रीथिंग ।
पम्मी आंटी की बात को समझने की कोशिश करते हुए रिआंग चुंग ने कहा “ मैम आय हेवंट सीन “ग़जनी” मूवी । पम्मी आंटी ने केस को भूलकर ग़जनी के बारे में बताना शुरू कर दिया था ।आमिर खान के कट वाले हेअर स्टाइल से लेकर “शार्ट टर्म मैमोरी लॉस” तक , सब कुछ बता दिया था पम्मी आंटी ने । मनोहर जी ने बात संभालते हुए पम्मी आंटी से कहा।
मनोहर - पम्मी ! तुम यहां ग़जनी की नहीं बल्कि अमन के केस के बारे में बात करने आई हो।
पम्मी - ओ हां जी सॉरी सॉरी... मैं केस के बारे में पूछती हूँ । रिआंग चुंग हू ड्रैंक बिग दैट नाइट ?
रिआंग चुंग समझ गया था कि पम्मी आंटी पूछना चाहती थी कि उस रात ज्यादा किसने पी थी । तो इस बात का जवाब देते हुए रिआंग चुंग ने कहा “दैट नाइट विनय ड्रैंक द मोस्ट”। रिआंग चुंग का जवाब सुनते ही पम्मी आंटी ने प्रदीप से कहा।
पम्मी - हाय देख लीजिये प्रदीप जी यह रिआंग चुंग कितना तेज़ है । पहले कह रहा था कुछ याद नहीं , अब ख़ुद बचने के लिए बोल रहा है कि विनय ने ज्यादा पी थी । मुझे तो इस मरजाने पर ही शक़ हो रहा है... हो न हो इसी ने कोई सियापा किया होगा ।
प्रदीप ने चौंकते हुए पम्मी से पूछा - पर पम्मी जी हम बिना सबूत के इसे कुछ नहीं कह सकते।
पम्मी - अरे क्या बात करते हो , अमन ने बताया था कि ये कॉकरोच खा जाता है । अरे जो कॉकरोच तक खा जाए , क्या उस पर कभी भरोसा किया जा सकता है ?
कॉकरोच का नाम सुनते ही रिआंग चुंग को लगा शायद ये दोनों उसके फेमस कॉकरोच फ्राइस रेसिपी की बात कर रहे हैं । रिआंग चुंग ने कहा “आय विल बी बैक इन अ मिनट”। ये बोलकर रिआंग चुंग अपने किचन में गया और प्लेट में कॉकरोच की एक डिश ले आया । उसकी प्लेट में कुछ फ्राइड कॉकरोच थे । इन्हें देखकर पम्मी आंटी घबरा गयीं और चिल्लाते हुए बोलीं।
पम्मी- हाय मरजानेया! ये क्या ले आया है? प्रदीप जी इसको बोलो ये प्लेट वापस लेकर जाए । मेरी उलटी निकल जानी हैं ।
रिआंग चुंग तो अपनी रेसिपी से पम्मी आंटी को इम्प्रेस करना चाहता था लेकिन मामला उल्टा हो गया था । प्लेट में फ्राइड कॉकरोच देखकर तो पम्मी आंटी की हालत खराब हो गयी थी । हड़बड़ाहट में रिआंग चुंग ने टेबल से जल्दी प्लेट उठाई और किचन में रखकर वापस आ गया था । पम्मी आंटी ने राहत की सांस लेते हुए कहा।
पम्मी - हाय अब ठीक लग रहा है ! मेरा दिल कर रहा है इस रिआंग चुंग का गला दबा दूँ।
रिआंग चुंग को समझ नहीं आया था कि पम्मी आंटी ने क्या कहा... इसलिए उसने प्रदीप से पूछा “ अंकल वट इज़ शी सेयिंग”? इस पर प्रदीप ने बात सँभालते हुए कहा।
“शी इज़ सेयिंग “रिआंग चुंग इस गुड गाए , ही इज़ ट्राइंग हिस बेस्ट टू बी अ गुड होस्ट”।
यह बात सुनकर रिआंग चुंग खुश हो गया था । अब तैयारी हो गयी थी अमन के बाकी दोस्तों से मिलने की । प्रदीप को अमन के बाकी दोस्तों के घर का अड्रेस और फोन नंबर नहीं पता था, इसलिए वो अपने साथ रिआंग चुंग को भी लेकर जा रहे थे ।
ये सब अब अमन के दूसरे दोस्त सुरेश के घर जा रहे थे । कार की पिछली सीट पर लेफ्ट साइड में पम्मी आंटी , बीच में मनोहर जी और राइट साइड में रिआंग चुंग बैठा था । पम्मी आंटी को रिआंग चुंग की ओर देख कर कॉकरोच वाली प्लेट ही याद रही थी। पम्मी आंटी बड़बड़ाते हुए बोल मनोहर जी से कह रही थी।
पम्मी - देखो जी शक्ल से कितना गोरा चिट्टा है । देखने में भी हैंडसम है , इसे देखकर लगता ही नहीं कि ये कीड़े-मकोड़े खाता होगा।
मनोहर - पम्मी हर देश का अपना खान-पान होता है।
पम्मी - लो करलो बात ! अरे ये कैसा खान-पान हुआ भला? हमारे घर कॉकरोच आ जाए तो हम डर जाते हैं, इनके घर कॉकरोच आ जाएं तो इनकी तो पार्टी शुरू हो जाती है ।
10 मिनट के सफर के बाद ये सब सुरेश के घर पहुंच गए थे , वहां पर विनय भी मौजूद था ।रिआंग चुंग के मुताबिक उस दिन क्लब में सबसे ज्यादा विनय ने पी थी । पम्मी आंटी ने विनय से सवाल पूछते हुए कहा।
पम्मी - विनय उस रात अमन ने लड़की को क्या बोला था । क्या तुम्हें कुछ याद है कि, उस वक्त बहस कैसे शुरू हुई थी ?
विनय ने पम्मी आंटी को बताया कि “ सब डांस कर रहे थे, अमन ने पहली बार ड्रिंक की थी । शायद नशे की हालत में उसने लड़की को कुछ कह दिया था । वो लड़की पीछे मुड़ी और बस फिर कुछ देर में बहस शुरू हो गई थी”। विनय की हां में हां मिलाते हुए सुरेश भी यही कह रहा था।
पम्मी आंटी ने कुछ देर इनसे बातें की और फिर वो वापस कार में बैठ गईं थी । अब पम्मी आंटी , प्रदीप , मनोहर और रिआंग चुंग सीधा साहिल के घर जा रहे थे । 15 मिनट में ये सब साहिल के घर भी पहुंच गए थे । साहिल भी अमन के बाकी दोस्तों की तरह सिंगापुर में रेंट के हॉउस में रहता था । ये सभी लड़के कुछ साल पहले ही सिंगापुर में जॉब करने के लिए आए थे । पम्मी आंटी ने साहिल से भी क्लब में हुई घटना के बारे में पूछा।
साहिल ने पम्मी आंटी को कोई और ही कहानी बताई थी । उसने बताया कि वो विनय और सुरेश के साथ डांस कर रहा था । विनय ने अमन को ड्रिंक लाने के लिए कहा था । जैसे ही अमन ने विनय को ड्रिंक दी तो उसके बाद लड़की ने हम सबसे बहस करनी शुरू कर दी थी । बाद में किसी ने कहा कि अमन ने लड़की को कोई कमेंट पास किया है , इसलिए ये सब हुआ है। धीरे-धीरे बात इतनी बिगड़ गई के पुलिस को बुलाना पड़ गया। साहिल की बात सुनकर पम्मी आंटी ने प्रदीप से कहा।
पम्मी - प्रदीप जी आपका बेटा बेकसूर है , मैं जान गयी हूं कि ये सब किसकी वजह से हुआ है । अमन के किसी दोस्त ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
पम्मी आंटी को हिंदी में बोलता देख कर रिआंग चुंग ने प्रदीप से पूछा “ वट इस शी सेयिंग”। इस पर प्रदीप ने उसे बताया।
"शी इज़ सेयिंग दैट अमन इस इनोसेंट एंड वन ऑफ़ अमन’स फ्रेंड इस बिहाइंड दिस इंसिडेंट।”
प्रदीप की बात सुनकर रिआंग चुंग ने डर कर पम्मी आंटी के पैर ही पकड़ लिए थे । वो पम्मी आंटी से कह रहा था “ आंटी आय एम इनोसेंट , प्लीज़ डोंट इन्वॉल्व मी इन दिस केस , फ्रॉम टुडे आई विल नॉट ड्रिंक एंड विल नॉट इट कॉक्रोचिस आईदर”। रिआंग चुंग की बात सुनकर पम्मी आंटी की हंसी निकल गयी थी । उन्होंने रिआंग चुंग से कहा।
पम्मी - डोंट वरी आई नो यू आर इनोसेंट।
सोचने वाली बात यह थी कि अगर अमन ने उस रात कोई गड़बड़ नहीं की थी तो उसे किसने फंसाया था । अगर अमन वाकई बेकसूर है तो पम्मी आंटी असली गुनेहगार को कैसे पकड़ेंगी । आगे कौन सा धमाका होगा सिंगापुर में यह जानने के लिए पढ़ते रहिए।
No reviews available for this chapter.