अगले दिन श्रेया ने अपने नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की टेस्टिंग की। उसने घबराहट में अपने प्लेटफॉर्म को ओपन किया, क्योंकि उसे डर था कि कहीं कोई कोड गलत ना हो गया हो। पर जैसे ही उसने सिस्टम को ऑन किया और प्लेटफार्म के इंटरफेस को देखा, वह चौंक गई। प्लेटफार्म उसकी उम्मीदों से कहीं अधिक पावरफुल था। हर फीचर, हर फंक्शन, और हर सेफ्टी फीचर बिल्कुल बेहतरीन ढंग से काम कर रहे थे। उसकी टेक्निक जिस लेवल पर काम कर रही थी, वह उसकी सोच से कहीं आगे थी। प्लेटफार्म का इंटरफेस न केवल साफ और यूजर-फ्रेंडली था, बल्कि उसका सबसे खास पहलू था उसका सेफ्टी सिस्टम। श्रेया ने पहले ही अपने प्लेटफार्म में सेफ्टी का खास ध्यान रखा था, लेकिन प्रकाश के सजेशन और कोडिंग के बाद यह सिस्टम इतना मजबूत हो चुका था कि अब इसे हैक करना लगभग असंभव था। श्रेया को लग रहा था जैसे उसने अपने सपनों से भी ज्यादा कुछ हासिल कर लिया हो।
श्रेया ने अलग-अलग सेक्शन में जाकर हर फीचर को टेस्ट किया। उसने यह सुनिश्चित किया कि रेटिना स्कैनिंग से लॉग-इन प्रक्रिया बिल्कुल स्मूथ काम कर रही थी। कोई पासवर्ड नहीं, कोई याद रखने वाली मुश्किल चीज़ नहीं—सिर्फ एक स्कैन और यूजर का पूरा डेटा सुरक्षित रूप से उनके प्रोफाइल में उपलब्ध था।
उसने कुछ डमी अकाउंट्स बनाने की कोशिश की, लेकिन एक भी डमी अकाउंट नहीं बना। बार-बार की कोशिशों के बावजूद, प्लेटफार्म की सेफ्टी इतनी मजबूत थी कि कोई भी डेटा ब्रीच संभव नहीं था। यह वही था जो श्रेया ने सोचा था, लेकिन यह उससे कहीं अधिक प्रभावशाली निकला।
श्रेया (मन में सोचते हुए): “ मैंने सोचा भी नहीं था कि यह प्लेटफार्म इतना सुरक्षित और मजबूत होगा। यह तो मेरी हर कल्पना से आगे है।”
श्रेया ने धीरे-धीरे अपनी खुशी को महसूस करना शुरू किया। उसके लंबे दिनों और रातों की मेहनत, उसके संघर्ष सब कुछ अब धीरे-धीरे वास्तविकता में बदल रहे थे। यह प्लेटफार्म सिर्फ एक कामयाबी नहीं था, यह एक प्रतीक था—उसके धैर्य, उसकी मेहनत और उसकी संकल्पशक्ति का।
श्रेया ने और भी डीपली टेस्ट किए। उसने डमी वायरस और ट्रोजन फाइल्स को सिस्टम में डालने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसका प्लेटफार्म उन सभी हमलों को रोकने में सफल रहा। एक मजबूत फायरवॉल और एन्क्रिप्शन तकनीक ने सभी खतरों को दूर कर दिया।
श्रेया : "अब कोई वायरस नहीं। कोई ट्रोजन नहीं। यह प्लेटफार्म सबसे अलग होगा।"
श्रेया का आत्मविश्वास अब चरम पर था। उसे अब इस बात का यकीन हो चुका था कि वह जो चाहती थी, उसे हासिल कर लिया था। यह प्लेटफार्म न केवल सबसे सुरक्षित था, बल्कि इसका यूजर अनुभव भी बेहद सहज और सरल था। कोई भी फेक अकाउंट अब इस प्लेटफार्म पर नहीं बना सकता था। हर यूजर की पहचान पूरी तरह से सुरक्षित थी, और सबसे खास बात यह थी कि डेटा ब्रीच की कोई संभावना नहीं थी।
श्रेया ने अगले सेक्शन में जाकर सोशल इंटरैक्शन के फीचर्स को देखा। सबकुछ बिल्कुल वैसा ही था जैसा उसने डिज़ाइन किया था — Fast, secure and reliable। यूजर्स बिना किसी डर के अपनी जानकारी साझा कर सकते थे, बिना इस डर के कि उनका डेटा लीक हो जाएगा।
जैसे-जैसे श्रेया टेस्ट करती जा रही थी, उसके मन में एक नई फीलिंग जाग रही थी — और वो थी क्लार्क के साम्राज्य को उखाड़ने की फीलिंग। उसे लग रहा था कि वह अब उस मुकाम पर पहुंच चुकी थी, जहां से वह क्लार्क और बाकी सभी को दिखा सकती थी कि असली किंग कौन है।
श्रेया : "अब मैं दिखाऊंगी कि असली किंग कौन है? और उसे बताउंगी कि आरव मेरे लिए क्या मायने रखता है?"
श्रेया ने आखरी बार प्लेटफार्म के हर पहलू को जांचा। यह ऐसा था जैसे उसने एक नया युग बना लिया हो। उसके पास अब वह ताकत थी, जो उसे सबसे अलग बनाती थी।
श्रेया (मन में सोचते हुए): "अब यह मेरे हाथ में है। मैं वह कर सकती हूँ जो क्लार्क जैसे लोग कभी नहीं कर सकते।
श्रेया ने कंप्यूटर स्क्रीन को बंद किया और एक गहरी सांस ली। उसने अपने काम को देखकर संतोष महसूस किया। उसकी मेहनत, प्रकाश की मदद, और उसका धैर्य अब फल देने वाला था। यह प्लेटफार्म अब लॉन्च के लिए तैयार था, और श्रेया ने यह ठान लिया था कि वह इसे कनेक्ट मी से सबसे सफल सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनाएगी। थोड़ी देर बाद श्रेया हॉस्पिटल चली गयी, आरव के पिता अभी भी हॉस्पिटल में आरव के अच्छे होने का इंतजार कर रहे थे, पर आरव की हालत में कोई सुधार नहीं था, श्रेया ने आरव के पिता से बात की और आरव को कुछ देर निहारने के बाद वो वापस अपने घर पर आ गयी।
दूसरी तरफ, शाम के समय क्लार्क पूरी तरह से बेफिक्र था। उसके चेहरे पर हर वक्त एक मुस्कान दौड़ती रहती थी। उसे पूरा यकीन था कि उसने नीना को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। जिस वेव को नीना ने खून-पसीने से खड़ा किया था, वह अब धराशायी हो चुका था, और Connect Me नए ऊंचाइयों को छू चुका है। नीना पर लगे आरव के हमले के आरोपों ने उसे जनता की नजरों में दोषी बना दिया था, और अब लोग उसकी चर्चा तक नहीं करते थे।
क्लार्क ने अपने हाथों से वह साजिश बुनी थी जिसने न केवल नीना की Prestige को नष्ट किया, बल्कि वेव को भी पूरी तरह खत्म कर दिया। उसे इस बात की खुशी थी कि uska प्लान बिल्कुल सटीक बैठा और अब उसके रास्ते में कोई नहीं बचा था। ConnectMe तेजी से लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ रहा था, और हर दिन लाखों नए यूजर्स जुड़ रहे थे। क्लार्क अपने ऑफिस में बैठकर आंकड़े देख रहा था और लगातार बढ़ते यूजर्स की संख्या को देखकर उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था।
क्लार्क (हंसते हुए): "अब खेल मेरे हाथ में है। नीना का तो नामोनिशान मिट चुका है। और कोई भी मेरे ConnectMe का मुकाबला नहीं कर सकता।"
क्लार्क की आंखों में अब सिर्फ जीत की चमक थी। उसके पास दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म था, और वह इस सफलता का भरपूर आनंद ले रहा था। हर दिन के आंकड़े उसे और खुश कर रहे थे। उसकी टीम उसे बताती थी कि ConnectMe के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं, और advertisers की लाइन लगी हुई थी। क्लार्क को यह देखकर और भी खुशी होती थी कि वेव का नाम अब कहीं सुनने को नहीं मिल रहा था। नीना की कंपनी का अस्तित्व लगभग मिट चुका था, और नीना खुद जेल में थी। क्लार्क ने मान लिया था कि अब नीना से कोई खतरा नहीं है, पर वो वेव को खरीदना चाहता था, क्योंकि वेव के पास एक ऐसी चीज थी जो क्लार्क के पास नहीं थी।
क्लार्क - बस एक बार वेव को खरीद लूँ, फिर मेरे पास भी क्लाउड कंप्यूटिंग का एल्गोरिथम होगा, उसके बाद हर एक सोशल मीडिया का इंटरफ़ेस मैं ही डिसाइड करूँगा।
दरअसल नीना के पास एक क्लाउड कंप्यूटिंग का एल्गोरिथम था, जिससे किसी भी क्लाउड स्टोरेज को डायरेक्ट एक्सेस किया जा सकता था, उसी क्लाउड स्टोरेज का उपयोग दुनिया भर के सभी सोशल मीडिया वाले करते थे, ताकि डाटा को एन्क्रिप्ट करके रखा जा सके।
लेकिन क्लार्क को इस बात का अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि उसके सपने एकदम खोखले थे। वह नहीं जानता था कि श्रेया ने एक नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म तैयार कर लिया है, जो न केवल ConnectMe को टक्कर दे सकता है, बल्कि उसे पीछे भी छोड़ सकता है।
श्रेया ने क्लार्क की सफलता को चुपचाप देखा था। वह जानती थी कि ConnectMe की ताकत उसकी सुरक्षा और यूजर बेस में है, लेकिन उसे भी यह पता था कि ConnectMe में कई खामियां थीं। जहां क्लार्क खुद को अजेय समझ रहा था, वहीं श्रेया ने अपनी पूरी मेहनत से एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार कर लिया था, जो हर तरह से ConnectMe से बेहतर था। उसका प्लेटफार्म तकनीकी रूप से इतना उन्नत था कि किसी भी हैकर के लिए उसे तोड़ पाना नामुमकिन था। दरअसल क्लार्क advertisers को यूजर के नंबर दिखाकर बिज़नेस करता था, पर उसमे फेक प्रोफाइल की संख्या बहुत ज्यादा थी, ऐसे में अगर कोई ऐसा सोशल मीडिया आता, जो एक भी फेक प्रोफाइल नहीं बन सकती तो advertisers सीधे उधर चले जाते।
क्लार्क को इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि श्रेया उसकी हार की कहानी लिख रही थी। वह दिन-रात इस सोच में डूबा रहता कि अब उसके सामने कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है। नीना का नाम बाजार से मिट चुका था, और किसी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का कोई अस्तित्व भी नहीं था, जो उसके ConnectMe के खिलाफ खड़ा हो सके। पर अब खेल बदलने वाला था, और यह खेल श्रेया के हाथ में आने वाला था।
श्रेया ने भी ठान लिया था कि वह अपने नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए न केवल खुद को साबित करेगी, बल्कि वह नीना के साथ मिलकर क्लार्क और बाकी दुनिया को भी मात देगी। उसे पूरा यकीन था कि यह प्लेटफार्म दुनिया में तहलका मचाएगा। लेकिन उससे पहले, श्रेया को नीना को जेल से बाहर निकालना था। क्योंकि वह जानती थी कि अगर यह प्लेटफार्म किसी के साथ मिलकर सफल बन सकता है, तो वह नीना ही है।
श्रेया ने अगली सुबह नीना से मिलने का फैसला किया। जेल के ऊँचे और मजबूत दरवाजों के बीच से गुजरते हुए, उसके कदम तेज थे। उसे पता था कि अगर नीना इस प्लेटफार्म को देखेगी, तो उसकी उम्मीदें फिर से जग जाएंगी।
जैसे ही श्रेया नीना के जेल के कमरे में पहुंची, उसने देखा कि नीना थकी हुई और हताश दिख रही थी। नीना ने पिछले कई दिनों से जेल के माहौल में रहते-रहते अपना आत्मविश्वास खो दिया था। लेकिन श्रेया ने उसके सामने बैठकर उसका हाथ पकड़ा और बिना देर किए सीधा मुद्दे पर आ गई।
श्रेया : "नीना, मैं तुम्हें कुछ दिखाना चाहती हूँ। तुम हमेशा कहती थीं कि कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं हो सकता, जिसे हैक करना असंभव हो। लेकिन मैंने वह कर दिखाया है। मैंने एक नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म तैयार किया है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे कोई हैक नहीं कर सकता।"
नीना ने श्रेया की बात सुनी, लेकिन पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ। वह थकी हुई मुस्कान के साथ बोली,
नीना - “श्रेया, क्या तुम सच कह रही हो? ऐसा प्लेटफार्म बनाना असंभव था। मैंने कितनी बार कोशिश की थी, लेकिन हर बार कोई न कोई खामी रह जाती थी।”
श्रेया (मुस्कुराते हुए): "मुझे पता है, लेकिन इस बार मैंने वो कर दिखाया है जो हमने सोचा भी नहीं था। यह प्लेटफार्म हर तरह से सुरक्षित है। न कोई फेक अकाउंट, न पासवर्ड की परेशानी, और न ही कोई डेटा चोरी का डर। यह दुनिया का सबसे सेफ प्लेटफार्म है, और मुझे यकीन है कि जब तुम इसे देखोगी, तो तुम भी हैरान रह जाओगी।"
श्रेया ने नीना के सामने अपना लैपटॉप खोला और उसे नए प्लेटफार्म का इंटरफेस दिखाया। जैसे ही स्क्रीन पर प्लेटफार्म का होम पेज खुला, नीना की आंखें फटी की फटी रह गईं। वह हैरान होकर उस स्क्रीन को देख रही थी, मानो उसकी आंखों के सामने कोई चमत्कार हो रहा हो।
नीना (हैरानी से): “यह... यह सच में काम कर रहा है? यह कैसे संभव है? यह सब तो कभी हो ही नहीं सकता था।”
श्रेया (हंसते हुए): "मैंने भी यही सोचा था, लेकिन मैंने इसे हकीकत में बदल दिया। यह प्लेटफार्म पूरी तरह से रेटिना स्कैनिंग पर आधारित है। कोई भी फेक अकाउंट नहीं बना सकता, और पासवर्ड की जरूरत ही नहीं है। यह सिस्टम इतना सुरक्षित है कि इसे कोई भी हैक नहीं कर सकता।"
नीना अब भी उस स्क्रीन को घूर रही थी। वह विश्वास नहीं कर पा रही थी कि श्रेया ने यह सब अकेले कैसे किया। श्रेया ने जिस चीज को असंभव समझा था, उसे मुमकिन बना दिया था।
नीना (भावुक होकर): “तुमने यह कैसे किया, श्रेया? मैंने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर इसे बनाने के लिए कई बार कोशिश की थी, लेकिन हर बार हम असफल रहे थे। तुमने यह अकेले कैसे कर दिखाया?”
श्रेया (मुस्कान के साथ): "मैंने इसे अकेले नहीं किया, नीना। आरव की हिम्मत हमेशा मेरे साथ थी।
नीना (थोड़ी सोचते हुए): “श्रेया, यह प्लेटफार्म तो कमाल का है। लेकिन क्या यह मार्किट में सफल होगा? क्या लोग इसे यूज करेंगें?”
श्रेया : "नीना, यह प्लेटफार्म सिर्फ सफल नहीं होगा, यह पूरी दुनिया में क्रांति ला देगा। लोग हमेशा अपनी सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए परेशान रहते हैं। हमारा प्लेटफार्म उन्हें वह सुरक्षा और प्राइवेसी देगा, जिसकी वे हमेशा से तलाश में थे। कोई फेक अकाउंट नहीं, कोई पासवर्ड चोरी का डर नहीं। यह एक नए युग की शुरुआत होगी।"
पर क्या ऐसा हकीकत में हो पायेगा, या ये केवल एक ख्वाव ही बन कर रह जायेगा।
जानने के लिए पढ़िए कहानी का अगला भाग।
No reviews available for this chapter.