Factory में आग लगने की बात सुनकर वान्या का चेहरा सफ़ेद पड़ गया था| वरुण को doubt हुआ कि कोई तो बड़ी problem हुई है वरना आधी रात को कोई वान्या को कॉल नहीं करेगा| जैसे ही वान्या ने फ़ोन रखा वरुण ने उस से पूछा,
वरुण – क्या हुआ वान्या? तुम बहुत घबराई हुई लग रही हो| सब ठीक है न?
वान्या (कांपते हुए) – वरुण, सब कुछ ख़त्म हो गया| factory में आग लग गयी है| मुझे जाना होगा वरना हमारा business में बहुत बड़ा नुकसान हो जायेगा| I.. i have to go! please तुम पापा को कुछ भी मत बताना। please, तुम यहां संभाल लेना सब।
वान्या बहुत ज्यादा डरी हुई थी| वरुण ने वान्या से साथ चलने की ज़िद्द की। पहले तो वान्या ने उसे मना कर दिया लेकिन फिर वो मान गई और कुछ देर में दोनों factory पहुँच गए। factory के बाहर वान्या का assistant और कुछ workers खड़े थे| फायर ब्रिगेड के officers आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे| वान्या कार से बाहर निकली तो factory को जलते हुए देखकर दंग रह गयी| उसने जितना सोचा था factory में उससे ज्यादा आग फैल गयी थी| assistant वान्या के पास आया और बोला, “मैम, हमारे सारे workers सेफ हैं लेकिन factory को भारी नुकसान हुआ है| अब क्या होगा, कुछ समझ नहीं आ रहा।”
वान्या अपनी factory को बर्बाद होते हुए नहीं देख सकती थी| मिस्टर रायजादा ने बड़ी मेहनत से इस factory को खड़ा किया था| वान्या बिना कुछ सोचे factory के अंदर जाने के लिए भागने लगी| वरुण ने उसको अंदर जाने से पहले ही पकड़ लिया| वो वान्या को खींचते हुए factory से दूर ले गया| वान्या out of control हो चुकी थी| वो बिलख-बिलख कर रोने लगी| वरुण ने उसको हमेशा गुस्सा करते हुए देखा था लेकिन आज वो पहली बार वान्या को रोते हुए देख रहा था|
वरुण (चुप कराते हुए) – शांत हो जाओ वान्या| सब ठीक हो जायेगा| ये वक्त रोने का नहीं है बल्कि शांत होकर सोचने का है कि आगे क्या करना है|
वान्या शांत होने का नाम ही नहीं ले रही थी, उल्टा वो वरुण से लिपट कर रोने लगी| वरुण उसके सिर को सहलाते हुए उसे चुप करवा रहा था| factory के वर्कर्स वान्या की हालत देख कर बहुत दुखी थे क्योंकि उन्होंने वान्या को रात-दिन factory और business के लिए मेहनत करते हुए देखा था| वरुण ने वर्कर्स से आग लगने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये आग कैसे लगी। रात के 11 बजे के आसपास कुछ लड़के factory के बाहर झगड़ा कर रहे थे तो वर्कर्स भी उन्हें देखने गए। उसके कुछ देर बाद ही factory में आग लग गई। उन लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग, देखते ही देखते पूरी factory में फैल गयी| वान्या ने उस वर्कर की बात सुनी तो उसे राहुल ओबेरॉय पर शक हुआ| उसे राहुल के उस message के बारे में याद आया जिसमे लिखा था कि वो उनके business को ख़त्म कर देगा|
वान्या (हडबडाते हुए) – ये सब राहुल ओबेरॉय का किया धरा है| उसके अलावा और कोई हमारे business को नुकसान पहुँचाना नहीं चाहेगा| उस राहुल को तो मैं छोडूंगी नहीं| ये सब उसी ने किया है, वरुण।
वान्या का assistant उसकी बात सुनकर हैरान रह गया| वरुण राहुल के बारे में कुछ भी नहीं जानता था। वो सोचने लगा कि राहुल ओबेरॉय कौन है जो वान्या के business को बर्बाद करना चाहता है? वरुण ने वान्या से राहुल के बारे में पूछा,
वरुण – ये राहुल ओबेरॉय कौन है और उसे तुम्हारी factory जलाकर उसे क्या मिलेगा? कोई किसी के बिज़नेस को नुकसान क्यों पहुँचाना चाहेगा?
वान्या (गुस्से में) – राहुल ओबेरॉय एक निहायती बदतमीज़ और अपने बिगड़े हुए बाप की बिगड़ी हुई औलाद है| ओबेरॉय और रायज़ादा फ़ैमिली के बीच में सालों से दुश्मनी चल रही है| ओबेरॉयज़ हमेशा से हमारा business हड़पना चाहते थे लेकिन पापा ने कभी भी ये मुमकिन नहीं होने दिया| उन लोगों ने पहले भी कई बार हमारे business को बर्बाद करने की कोशिश की थी लेकिन पापा ने उनकी हर कोशिश नाकामयाब कर दी| बदले में पापा ने कभी भी उनके business को बर्बाद करने की कोशिश नहीं की| जब से राहुल को पता चला है कि पापा की जगह मैं business को संभाल रही हूँ वो मुझे परेशान कर रहा है| उसने मुझे धमकी भी दी थी कि वो हमारे business को ख़त्म कर देगा| मैंने इस बारे में पापा को अभी तक कुछ नहीं बताया, ये सोच कर कि वो खामखा परेशान हो जायेंगे|
वान्या की बात सुनकर वरुण सोचने लगा कि मामला बहुत serious है| अब उसे समझ आया कि क्यूँ वान्या हमेशा गुस्से में रहती थी| उसके ऊपर पूरे business की जिम्मेदारी जो थी और ऊपर से राहुल ने भी उसकी नाक में दम कर के रखा था। वान्या आधी रात को ही राहुल के घर जाना चाहती थी और उसे सबक सिखाना चाहती थी लेकिन वरुण नहीं चाहता था कि वो राहुल से मिल कर खुद के ऊपर कोई मुसीबत मोड़ ले| ऊपर से कोई ठोस सबूत भी नहीं था वान्या के पास। वरुण उसे किसी तरह घर वापस ले गया| घर आने के बाद भी वान्या चैन की नींद नहीं सो पायी| जैसे ही वो आँखें बंद करती उसे अपनी जलती हुई factory नज़र आती| factory जलने से वान्या के business को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने में वान्या को कई साल लगने वाले हैं| अगली सुबह वान्या बिना किसीको बताए घर से बाहर निकल गई। वो किसी भी हाल में राहुल को सबक सिखाना चाहती थी| वो गेट से बाहर जा ही रही थी कि वरुण ने उसको देख लिया और उसे रोक लिया|
वान्या (हडबडाते हुए) – मैं तो पुलिस स्टेशन जा रही थी| कल जो आग लगी थी उसी के बारे में कुछ पूछताछ करने के लिए मुझे बुलाया गया है| तुम पापा का ध्यान रखना और प्लीज़ उन्हें अभी factory के बारे में कुछ भी मत बताना|
वरुण वान्या का चेहरा देखकर ही समझ गया कि वो झूठ बोल रही है| वान्या जब जब झूठ बोलती है तो किसी से नजरें नहीं मिला पाती है। वरुण उसे रोकने की कोशिश करते हुए बोला,
वरुण – मुझे पता है तुम राहुल ओबेरॉय के घर जा रही हो| वहां जाने से तुम्हें कुछ नहीं मिलने वाला| इस मामले में हमें पुलिस की ही help लेनी चाहिए|
वान्या ने वरुण की बात मानने से इंकार कर दिया| वो किसी भी हाल में राहुल से मिलना चाहती थी| वरुण को गेट पर ही छोड़ कर वान्या कार निकालने चली गयी| वरुण भी उसके पीछे-पीछे जाने लगा| उसने सोचा कि वान्या का राहुल के घर अकेला जाना dangerous हो सकता है इसलिए वो भी उसके साथ चलने के लिए तैयार हो गया| कुछ देर बाद, वान्या और वरुण, राहुल ओबेरॉय के घर पहुंचे| वान्या जैसे ही घर के अंदर गयी, वो चिल्लाते हुए राहुल को आवाज देने लगी,
वान्या (चिल्लाते हुए) – राहुल ओबेरॉय, बाहर निकलो| कहाँ छुप कर बैठे हो? तुम्हें तो मैं छोडूंगी नहीं|
घर मैं मौजूद सभी servants वान्या को घूर रहे थे। तभी राहुल अपने रूम से बाहर निकला| वो जानता था कि वान्या उसके घर पर जरुर आएगी| वो वान्या की ओर बढ़ा। वान्या उसे देख कर अपना आपा खो बैठी और उसे मारने के लिए दौड़ी लेकिन वरुण ने उसको पकड़ लिया।
वरुण – वान्या, खुद को संभालो| कोई भी कदम उठाओ तो सोच समझ कर उठाना| जोश में होश नहीं गंवाना है हमें।
वान्या वरुण की बात सुनकर रुक गयी| राहुल उन दोनों के पास आया और शैतानी हँसी हँसते हुए बोला, “मिस वान्या रायज़ादा पहली बार ओबेरॉय mansion आई हैं। इनके लिए चाय नाश्ता लाया जाए और साथ में बिस्कुट भी लेकर आना| मालकिन के साथ उनका पालतू कुत्ता भी आया है|”
राहुल वरुण को घूरने लगा|
वान्या को राहुल की बात पसंद नहीं आयी|
वान्या (चीखते हुए) – बकवास बंद करो अपनी| तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी factory जलाने की| तुम ओबेरॉय हमारा मुकाबला नहीं कर सकते तो धोखे से हमारे business को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हो| एक बात याद रखना राहुल ओबेरॉय, तुम कितनी भी कोशिश कर लो लेकिन मैं तुम्हें तुम्हारे मकसद में कामयाब नहीं होने दूंगी|
राहुल ने भी वान्या को जवाब देने में ज्यादा देर नहीं लगायी। उसने कहा, “जब घी सीधी ऊँगली से ना निकले तो ऊँगली टेढ़ी करनी पड़ती है| हाँ मैंने ही तुम्हारी factory में आग लगवाई है| तुम कितने भी हाथ पैर मार लो लेकिन तुम और तुम्हारे पापा मुझे नहीं रोक सकते| बहुत जल्द मैं तुम लोगों को रोड पर ले आऊँगा। वान्या रायजादा, अपनी उलटी गिनती शुरू कर दो|”
ये बोल कर राहुल जोर-जोर से हँसने लगा| राहुल को देखकर वरुण का भी खून खौल रहा था| वो सोचने लगा कि राहुल कितना घटिया आदमी है| वान्या और राहुल काफी देर तक बहस करते रहे तभी राहुल ने उसके सामने एक ऑफर रखा, “मैं तुम्हें अपने business को बचाने का एक ऑप्शन देता हूँ| अगर तुम रायजादा से ओबेरॉय बन जाती हो तो रायज़ादा और ओबेरॉयज़ का business एक हो जायेगा और इस तरह से तुम्हारा business डूबने से बच जायेगा| एक बार मुझसे शादी कर लो, मैं तुम्हें रानी बना कर रखूँगा| तुम्हें ऐसी लाइफ दूंगा कि तुमने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा|”
राहुल की इस बेतुकी बात पर वान्या का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। उसका मन कर रहा था कि वो उसी वक्त राहुल को जोर से थप्पड़ मार दे लेकिन उसने किसी तरह खुद को संभाला हुआ था| वान्या ने उसको करारा जवाब दिया,
वान्या – तुम अगर दुनिया के आखिरी लड़के भी होगे तो भी मैं मरना पसंद करुँगी लेकिन तुम्हारी शक्ल नहीं देखूंगी| खुद को बहुत बड़ा हीरो समझते हो लेकिन असल ज़िन्दगी में ज़ीरो हो| अपने बाप के दम पर तुम अपना business चला रहे हो| तुम्हारे बाप के बिना तुम्हारा business एक दिन में ही ख़त्म हो जायेगा|
वान्या की बात सुनकर राहुल के चेहरे का रंग उड़ गया| उसे वान्या की बात बिलकुल भी पसंद नहीं आयी| उसने गुस्से में वान्या पर हाथ उठा दिया लेकिन वरुण ने ऐन वक्त पर उसका हाथ पकड़ दिया और उसे जोर से धक्का दे दिया| वरुण उसे warning देते हुए बोला,
वरुण (वार्निंग देते हुए) – ख़बरदार अगर वान्या को हाथ भी लगाया है तो| हाथ तोड़ कर रख दूंगा| जो भी बात करनी है वो दूर रह कर करो|
राहुल वरुण के ऊपर चिल्लाते हुए बोला, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे धक्का मारने की? तुम जानते नहीं हो मैं कौन हूँ| तुम्हारी ये हरकत तुम्हें बहुत महंगी पड़ेगी|”
वरुण के बीच में पड़ने की वजह से राहुल आग बबूला हो गया था| वरुण भी उसे गुस्से से घूर रहा था|
वान्या और राहुल की दुश्मनी आखिर किस हद तक जाएगी? क्या वान्या अपने business को दोबारा खड़ा कर पायेगी?
जानने के लिए पढ़िए कहानी का अगला भाग।
No reviews available for this chapter.