राहुल ओबेरॉय और वरुण आमने सामने खड़े थे| उन दोनों को देखकर लग रहा था कि उनके बीच किसी भी पल हाथापाई हो सकती थी| वरुण ने काफी देर तक खुद को रोक कर रखा था लेकिन जैसे ही राहुल ने वान्या पर हाथ उठाने की कोशिश की तो वरुण भी बीच में कूद गया| राहुल को वरुण का बीच में आना पसंद नहीं आया| राहुल अब तक वरुण को गुस्से से देख रहा था लेकिन वो अचानक ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगा| उसे हँसता देखा वान्या और वरुण दोनों ही कंफ्यूज हो गए| राहुल हँसते हुए बोला, “मालकिन को मारने गया तो उसके पालतू कुत्ते को बुरा लग गया| कैसे काटने के लिए आ रहा था.. वैसे वान्या तुमने सही इन्सान को अपना बॉयफ्रेंड बनाया है| अमीर लड़कों को तो तुम कंट्रोल कर नहीं सकती तो नौकर को ही अपना बॉयफ्रेंड बना लेना… अच्छा idea है! हमेशा काबू में रहेगा और तुम्हारी सारी बातें भी मानेगा| सब से अच्छी बात है कि मुंह पर पैसे फेंक कर कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकती हो| गरीब आदमी पैसे देखकर कुछ भी कर सकता है|”
वान्या को राहुल की ये बात बर्दाश्त नहीं हुई|
वान्या (ऊँची आवाज में) – अपनी बकवास बंद करो राहुल| ख़बरदार अगर वरुण के बारे में कुछ भी गलत बोला है तो| किसी को कुछ भी बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखो| रोज़ होटल में जाकर लड़कियों के साथ अय्याशी करते हो| तुम तो अपनी फ़ैमिली पर कलंक हो कलंक| जिस दिन लोगों को तुम्हारी सच्चाई के बारे में पता चल गया तो तुम कहीं के नहीं रहोगे, समझे?
राहुल डरने की एक्टिंग करने लगा और बोला, “मिस वान्या रायजादा को बुरा लग गया| ठीक है मैं तुम्हारे बॉयफ्रेंड की बुराई नहीं करूँगा| वो तो बहुत स्मार्ट है| तभी उसने एक अमीर आदमी के caretaker की जॉब ढूंढी और फिर उसी अमीर आदमी की बेटी को फंसा लिया| अच्छे से जानता हूँ मैं तुम जैसे लड़कों को, जो अमीर लड़की को अपनी प्यार भरी बातों में फंसा कर उसकी सारी property हड़प लेते है| कैसा लगता है वरुण तुम्हें , सुबह वान्या के पैसे उड़ाना और रात को वान्या के साथ सोना?”
राहुल की बात सुनकर वान्या खुद को रोक नहीं पायी| उसने राहुल के गाल पर कस कर एक थप्पड़ जड़ दिया| थप्पड़ की आवाज पूरे घर में गूंज उठी| वहां मौजूद सारे servants राहुल को थप्पड़ पड़ता देख चौंक गए| राहुल को यकीन ही नहीं हुआ कि वान्या ने सच में उसको थप्पड़ मार दिया! उसकी आँखों में खून उतर आया था। उसने अपने गाल पर हाथ रखते हुए कहा, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे चांटा मारने की? मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं| बर्बाद कर दूंगा| वान्या तुमने मुझे थप्पड़ मार कर बहुत बड़ी गलती कर दी| इस गलती का अंजाम तो तुम्हें भुगतना पड़ेगा|”
राहुल भी वान्या पर हाथ उठाने जा रहा था तभी वरुण एक बार फिर से बीच में आ गया| उसने दोबारा राहुल को धक्का मार दिया| राहुल दूर जाकर गिरा|
वरुण (समझाते हुए) – वान्या, हमें चलना चाहिए| यहाँ रुक कर कोई फायदा नहीं है| इस अमीरज़ादे का भूत तो अब कानून उतरेगा।
वान्या जाना नहीं चाहती थी लेकिन वरुण उसका हाथ पकड़ कर वहां से ले गया| राहुल अभी भी जमीन पर पड़ा हुआ था| वो गुस्से में उन दोनों को जाते हुए देख रहा था| वो उठा और पास में पड़ा टेबल लैंप तोड़ते हुए बोला, “इस वरुण को भी सबक सिखाना पड़ेगा| खुद को बहुत बड़ा हीरो समझता है लेकिन उसे पता नहीं है इस picture का villain मैं हूँ| इस बार पिक्चर के climax में हीरो मरेगा और heroine को villain ले जाएगा।”
वान्या और वरुण कुछ देर बाद घर पहुंचे| पूरे रास्ते वान्या काफी परेशान थी| उसे राहुल की बात पर काफी गुस्सा आ रहा था| राहुल ने वान्या और वरुण के रिश्ते पर जो ऊँगली उठाई थी वो वान्या को बर्दाश्त नहीं हो रहा था| उसका मन कर रहा था कि वो वापस राहुल के पास जाए और उसका मुंह नोच ले| वान्या गुस्से में कार की सीट नोचे पड़ी थी। वरुण ने उसका हाथ पकड़ा और उसे ऐसा करने से रोका| उसने वान्या से कहा कि Mister Raizada को सब कुछ बता देना चाहिए| वान्या भी उसकी बात से सहमत थी। बात बहुत दूर तक जा चुकी थी, इस वजह से Mister Raizada को इस बारे में पता होना चाहिए था| घर पहुंचते ही वो दोनों Mister Raizada के रूम में गए| उन दोनों के चेहरे से ही Mister Raizada समझ गए कि कोई परेशानी की बात है| उन्होंने वान्या और वरुण से पूछा,
Mister Raizada – दोनों के चेहरे पर बाहर क्यूँ बजे हुए हैं? वापस दोनों में लड़ाई हो गयी क्या? देखो, इस बार मैं सुलह नहीं करवाऊंगा, तुम दोनों खुद ही देख लेना| तंग आ गया हूँ मैं तुम दोनों के ड्रामे से।
इतना बोलकर Mister Raizada हँसने लगे लेकिन वान्या और वरुण के चेहरे एकदम सीरियस थे| Mister Raizada ने सोचा की कोई बड़ी प्रॉब्लम है जो दोनों हँस नहीं रहे है| Mister Raizada ने इस बार serious होकर वान्या से पूछा तो वान्या ने सिर झुका कर कहा,
वान्या (हिचकिचाते हुए) – पापा, कल रात को हमारी फैक्ट्री में आग लग गयी थी| पूरी फैक्ट्री जल कर राख हो गयी है| ये काम राहुल ओबेरॉय का है, उसी ने फैक्ट्री में आग लगवायी थी| उसने कुछ दिन पहले मुझे हमारे business को ख़त्म करने की धमकी भी दी थी और हमारे employees भी उसी की वजह से कंपनी छोड़ कर जा रहे थे| सॉरी मैंने आप को इस बारे में नहीं बताया| हम दोनों अभी उसी के घर से आ रहे हैं। वहां थोड़ा तमाशा हो गया|
वान्या ने राहुल के घर हुए पूरे तमाशे के बारे में बताया| उसकी बात सुनकर Mister Raizada हैरान हो गए और सोच में पड़ गए। उन्हें जिस बात का डर था वो ही हुआ| जब उन्होंने business वान्या को hand-over किया था तभी उन्हें डर था कि ओबेरॉयज़ वान्या को परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन वान्या ने कभी भी इस बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया। Mister Raizada राहुल ओबेरॉय के ऊपर गुस्सा करते हुए बोले,
Mister Raizada (गुस्से में) – मुझे पता था ये ओबेरॉयज़ किसी न किसी तरीके से हमारे business को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करेंगे| आखिरकार उन लोगों ने अपनी औकात दिखा ही दी| उन लोगों ने मुझे भी बहुत परेशान किया था| ओबेरॉयज़ सिर्फ दूसरों का नुकसान करके business करना जानते है| धोखा तो उनके खून में ही है| वान्या तुम्हें मुझे इस बारे में पहले बताना चाहिए था ताकि हम शुरू से ही सावधान हो जाते| अब जो हुआ सो हुआ| उस फैक्ट्री के 60 परसेंट नुकसान की भरपाई insurance से हो जाएगी| हमें फिर से फैक्ट्री को शुरू करने के बारे में सोचना होगा| हम Oberoi’s से डर कर बैठ नहीं सकते| हमें वापस उठना होगा। इसके अलावा हमारे पास कोई solution नहीं है।
वान्या (गुस्से में) – मैं उस राहुल के बच्चे को छोडूंगी नहीं| उसने हमारा जो नुकसान किया है और मुझे और वरुण को जो बुरा-भला कहा है उसका बदला तो मैं लेकर रहूंगी| जब उसके business को नुकसान होगा तब उसे पता चलेगा कि कैसा फील होता है|
Mister Raizada ने उसको अपने पास बिठाया और उसे राहुल से मिलने के लिए मना करने लगे| वरुण भी उनकी बात से सहमत था कि वान्या को राहुल से दूर रहना चाहिए लेकिन वान्या उन दोनों की एक बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी। उसके सिर पर सिर्फ राहुल से बदला लेने का जुनून सवार था| Mister Raizada ने उसको शांत करवाया और एक बार फिर से समझाते हुए कहा,
Mister Raizada (समझाते हुए) – बेटा, सब से पहले तो तुम गुस्सा करके अपनी ही मेंटल health ख़राब कर रही हो| इस तरह से तो तुम business में ध्यान नहीं लगा पाओगी| कोई भी काम करने के लिए मन का शांत होना बहुत जरुरी है| रही बात राहुल की तो उससे दूर रहना ही बेहतर है| हम उस से बदला लेंगे लेकिन legal तरीके से। तुमने पुलिस स्टेशन में complaint तो फाइल कर ही दी है| बहुत जल्द उसके खिलाफ सारे सबूत मिल जायेंगे और वो सलाखों के पीछे होगा|
इस बार वान्या ने अपने पापा की बात मान ली और राहुल से मिलने की जिद छोड़ दी| वान्या अपने पापा के सामने वरुण की तारीफ करने लगी,
वान्या – अच्छा हुआ वरुण मेरे साथ था| राहुल तो मुझे मारने ही वाला था लेकिन वरुण ने मुझे बचा लिया| वरुण ने उस दिन बीच पर भी गुंडों से मेरी जान बचायी थी| थैंक यू सो मच वरुण, तुम हर बार मेरे साथ खड़े रहते हो और एक मैं थी कि तुम्हें हमेशा गलत समझती रही।
वरुण – अरे इसमें thank you बोलने की क्या बात है? तुम्हारी जगह पर कोई और भी होता तो भी मैं उसकी मदद करता| जब भी किसी औरत के साथ कुछ बुरा होता है तो मैं सह नहीं पाता|
वरुण हमेशा से ही गलत के सामने आवाज़ उठाने वालों में से था| Mister Raizada भी वरुण की तारीफ करते हुए बोले,
Mister Raizada – मैंने तो तुम्हें पहली नज़र में ही पहचान लिया था कि तुम हमेशा सही रास्ते पर चलने वाले इन्सान हो| तुम्हारी माँ ने तुम्हें बड़े ही अच्छे संस्कार दिए हैं| मैं एक बार तुम्हारी माँ से मिलना चाहूँगा। मैं भी तो देखूँ कि वह कौन भाग्यशाली माँ है जिसके पास तुम्हारे जैसा बेटा है|
Mister Raizada की तारीफ सुनकर वरुण शर्मा गया|
वरुण – नहीं सर, मेरी माँ से ज्यादा लकी मैं हूँ जो मुझे इतनी अच्छी माँ मिली है| साथ में आप और वान्या जैसे लोग मिलने के बाद मैं और भी लकी हो गया हूँ|
वान्या के गुस्से से भरे चेहरे पर अब एक smile आ गयी। उसे यह सुनकर काफी अच्छा लगा कि वरुण उसका फ्रेंड बनने के बाद खुद को बहुत लकी मानता है| कुछ देर बाद वान्या अपने रूम में चली गयी| रात का टाइम हो गया था लेकिन वान्या ठीक से सो नहीं पा रही थी| राहुल की बातें बार-बार उसके कानों में गूंज रही थी। उसे अपने लिए बुरा नहीं, वरुण के लिए बुरा लग रहा था| राहुल ने उसको काफी गलत बातें बोली थी| हालाँकि वान्या को समझ नहीं आ रहा था कि उसे वरुण के लिए बुरा क्यों लग रहा था?
क्या वान्या और वरुण का रिश्ता दोस्ती से भी आगे बढ़ रहा है? क्या राहुल ओबेरॉय को उसके किये की सज़ा मिलेगी?
जानने के लिए पढ़िए कहानी का अगला भाग।
No reviews available for this chapter.