हैकाथॉन में संजना नाम की एक लड़की की बाथरूम में कपडे बदलते हुए एक वीडियो वायरल हो गयी। लोग बिना कुछ जाने एक सफाई वाले को पीटने की बात कर रहे थे, उस समय केवल आरव भीड़ के सामने खड़ा था। हैकाथॉन का मैदान अचानक से महाभारत के रण में बदल गया। अब लोग आरव पर आरोप लगाने लगे। एक स्टूडेंट ने कहा कि लगता है आरव भी इन सभी में मिला हुआ है। इसलिए वो उसे बचाना चाह रहा है। स्थिति की गंभीरता और उसके परिणामों को देखते हुए उस ने तुरंत पुलिस को फ़ोन किया और सफाई वाले को पुलिस के हवाले कर दिया। श्रेया भी वही प्रजेंट थी। उसे ये बात सही नहीं लगी।
आरव - देखो, अगर इस समय इसे पुलिस के हवाले नहीं किया तो जितने लोग यहाँ प्रेजेंट है उनमें से केवल एक आदमी इस पर हाथ उठाएगा और फिर सब मिलकर इसे पीटेंगे, भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता, पर ये अभी जान से हाथ धो बैठेगा।
श्रेया - ऐसे तो वो बिना बात के फंस जायेगा।
आरव - नहीं, मैंने पुलिस वाले से बात की है, उसने कल सुबह तक का टाइम दिया है, वो तब तक उस पर केस दर्ज नहीं करेगा।
श्रेया - कल सुबह तक, तब तक तो हम 100 लोगों के भी डिवाइस भी पूरी तरह चेक नहीं कर सकते।
आरव - चेक करने की क्या जरुरत है, तुम जैसे बाईपास रुट बनाती हो, वैसे ही बना कर मेन हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर दो, सच पांच मिनिट में बाहर आ जायेगा।
श्रेया - आर यू डम? यहाँ जितने भी लोग आये हैं वो सभी कोडर है, सभी के मोबाइल का डवलपर ऑप्शन ओपन होगा। बाईपास रुट हर जगह काम नहीं करता।
आरव - तो क्या करें? हमारे पास कल सुबह तक का ही टाइम है।
आरव और श्रेया आपस में बात कर रहे थे। तभी एक लड़का उनके पास आया और बोला - क्या मैं आपकी कुछ मदद कर सकता हूँ?
आरव - नहीं आप हैकाथॉन में पार्टिसिपेट कीजिये, हम इसको हैंडल कर लेंगें।
तभी वो लड़का बोला - देखिये मैं नहीं चाहता कि ये लड़कियों का आखरी हैकाथॉन हो, इसलिए मैंने कुछ चैक किया था, मैंने वीडियो के मेटा डाटा को प्रोसेस करने के लिए क्लिंच टूल का यूज किया क्योंकि कभी-कभी कैमरा का मॉडल, जीपीएस लोकेशन और टाइमस्टैम्प जैसी जानकारी मेटा डाटा प्रोसेस में मिल जाती है। लेकिन एक चौकाने वाला सच सामने आया।
श्रेया - वो मैंने भी कर लिया था, मेटा डाटा ही नहीं है, जिसने भी वीडियो बनाया उसने मेटा डाटा को पूरी तरह डिलीट कर दिया था, कोई नयी बात बताओ।
अगर सफाई वाला इतना तेज दिमाग का होता तो वो हैकाथॉन में पार्टिसिपेट करता, ना कि सफाई का काम करता।
श्रेया - ये हमें पता है, इसलिए तो उसे बचा रहे थे, तुम जाओ ना, हम देख लेंगें पूरा मैटर, तुम अपने अगले कॉम्पिटिशन की तैयारी करो।
हाँ, आप जाइये।
तभी वो लड़का बोला - फिर मैंने वीडियो को फ्रेम बाई फ्रेम अलग किया और मुझे रिफ्लेक्शन में एक स्क्रीन दिखाई दी। फिर उस लड़के ने वो फ्रेम आरव को दिखाया। आरव कोडिंग में इतना तेज नहीं था, तो उसने उस फ्रेम को श्रेया के भरोसे सौंप दिया।
श्रेया - हाँ ये मैंने पहले ही देख लिया था, ये ओपन सोर्स है और ये यहाँ जितने भी लोग आये है, सभी ओपन सोर्स का यूज करते हैं।
आपने शायद ध्यान से नहीं देखा - ओपन सोर्स के ऊपर की और देखो ये एक पिस्टेम कोड नहीं है।
श्रेया - हाँ, ये वही है। हमें तुरंत सभी लोगों की लिस्ट चाहिए, जो पिस्टेम कोड यूज करके वेबसाइट को डेवलप कर रहे हैं।
श्रेया ने आरव से कहा, आरव ने तुरंत ही सारी टीमों की डिटेल निकाली और चेक करना शुरू किया कि कौन किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। तभी वो लड़का बोला - मैं ये पहले ही चेक कर चुका हूँ, 5 ही टीम ऐसी थी, फिर मैंने पांचों टीमों के ओपन सोर्स कोड की जाँच शुरू की तो पता चला कि रेजर टीम के ओपन सोर्स कोड में बहुत सी फाइल्स अपलोड की गयी और डिलीट की गयी।
श्रेया - मतलब संजना की टीम ने ही उसकी वीडियो वायरल की, ये नहीं हो सकता।
आरव - कुछ भी हो सकता है, हो सकता है कोई संजना को बदनाम करना चाहता हो। वो नहीं चाहता हो कि संजना आगे बढे या कोई पुरानी दुश्मनी निकाल रहा हो। पर ये कैसे प्रूव हो सकता है। कोई आईडिया है, जिससे हमें कोई सबूत मिल जाये।
श्रेया - इसके लिए तो रेजर टीम के फ़ोन की जाँच करनी पड़ेगी।
आरव - पर वो भी बिना सबूत के अपने फ़ोन चेक भी नहीं करने देंगें।
एक तरीका है - ऐसा कहकर वो लड़का चुप हो गया।
श्रेया - अब ये मत कहना कि उनके फ़ोन को चुरा लाते हैं।
नहीं, हम इंटरनेट रुट एक्सेस पर एक फ़ायरवॉल इनस्टॉल कर देते हैं, इससे उनके मैक एड्रेस हमारे पास आ जायेंगें, फिर हर एक मैक एड्रेस को बाइनरी सेटअप में डालकर रिवर्स बाइनरी यूज करेंगें।
श्रेया - और उसके बाद हमें हेक्सा फॉर्मेट के कोड मिल जायेंगें।
ऐसा कहते हुए श्रेया, उछल पड़ी। हम सारे सबूत के साथ उस लड़के को सबके सामने ले कर आयेंगें।
आरव - मुझे समझ नहीं आया।
श्रेया - ये टेक्निकल बातें है, तुम रहने दो।
श्रेया ने आरव से कहा और उस लड़के के साथ वहां से चली गयी।
श्रेया - वैसे तुमने अपना नाम क्या बताया।
मैंने अभी तक बताया ही नहीं।
श्रेया - तुम्हारे अंदर ऐटिटूड तो है पर अच्छा है, तुम्हारी नॉलेज के हिसाब से तुम पर जंचता है।
वैसे मेरा नाम राघव है।
श्रेया - तो राघव जी, आइये अब हंटिंग शुरू करते हैं।
इसके बाद श्रेया ने फ़ायरवॉल इनस्टॉल कर मैक एड्रेस निकाले और रिवर्स बाइनरी करके हेक्स कोड को निकाल लिया। और ये हेक्स कोड, वीडियो के हेक्स कोड से मैच कर रहे थे। इसके बाद वो पूरे प्रूफ के साथ रेजर टीम के पास गए और आरव बोला।
आरव - हमारे पास पूरे सबूत है कि ये वीडियो आपकी ही टीम ने लीक किया है।
रेजर टीम के कैप्टन ने बहस की, लेकिन जैसे ही आरव ने उसे हेक्स कोड दिखाए, उसने तुरंत ही एक हॉटस्पॉट क्रीयेट किया और मेन इंटरनेट को उसका एक्सेस दिया, फिर सेम मेथड अप्लाई किया, नतीजा वही निकला जो श्रेया ने निकाला था। इसके बाद रेजर टीम के कैप्टेन ने टीम को समझाया, धमकाया पर कोई सामने नहीं आया। आरव परेशान था क्योंकि किसी ने अपना जुर्म नहीं कबूला था।
तभी राघव बोला, अगर इजाजत हो तो मैं कुछ कहूं।
श्रेया - हाँ बोलो।
हम सभी की डिवाइस को चेक कर सकते हैं। मैं केवल टेक्स्ट डिस्क से टाइम मैप्स निकाल सकता हूँ, अगर उससे कुछ मदद मिल जाये तो। तभी रेजर टीम का कैप्टन बोल पड़ा - केवल उससे काम नहीं बनेगा “फोटोरेक” को यूज करो, उससे एक ना एक फोटो फ्रेम तो रिकवर हो ही जायेगा।
इसके बाद रेजर टीम के सभी मोबाइल्स को चेक किया गया। पर कुछ भी नहीं निकला, सभी परेशान हो गए। आखिर ये हो क्या रहा है। तभी आरव बोला -
आरव - एक बार संजना का फ़ोन भी चेक करो, हमने सभी के फ़ोन 2 बार चेक कर लिए है, केवल संजना का ही फ़ोन बचा है।
संजना ने अपना फ़ोन देने से मना कर दिया, पर रेजर टीम के कैप्टेन ने जबरदस्ती फ़ोन लेकर राघव को दे दिया। राघव ने डाटा को रिकवर करना शुरू किया और कुछ डाटा रिकवर होने लगा, लेकिन पूरा डेटा वापस नहीं आ सका। तभी एक नई फ़ाइल दिखने लगी थी, जिसका कुछ हिस्सा बचा हुआ था। पर जो फ़ाइल उसे रिकवर हुई थी, वह पूरी तरह से वीडियो फ़ाइल नहीं लग रही थी। यह एक अजीब से डेटा पैटर्न में थी लेकिन बाइनरी डाटा रिकवर होने लग गया था। दरअसल फ़ाइल के कुछ हिस्सों में ऐसे बाइनरी कोड्स थे, जो किसी विशेष वीडियो एडिटिंग टूल के उपयोग की तरफ इशारा कर रहे थे। इसके बाद फ़ाइल के टाइमस्टैम्प्स निकाले और जब सभी को एक साथ टेक्स्ट में लिखा गया तो उस वीडियो का एक फ्रेम बन गया। जैसे ही टेक्स्ट को jpg एक्सटेंशन दिया गया, एक इमेज बनी जो वीडियो से रिलेटेड थी।
रेजर टीम के कैप्टेन ने जैसे ही ये देखा, वो संजना से हकीकत पूछने लगा। जब संजना ने कुछ भी नहीं बोला तो वो गुस्से से पागल हो गया और उस पर हाथ उठाने लगा। पर जैसे ही वो उस पर हाथ उठाने वाला था आरव ने उसे रोक दिया।
आरव - तुम एक लड़की पर हाथ नहीं उठा सकते। ये अब तुम्हारा निजी मामला है, तुम इसे खुद हैंडल करो और मुझे एक लेटर में लिख कर दो कि ये वीडियो तुम्हारी ही टीम की गलती से लीक हुआ है, ताकि जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है उसे छुड़ाया जा सके।
इसके बाद आरव ने रेजर टीम के गुस्से से संजना को बचाया और उस सफाई वाले को भी छुड़ाया जिसको पुलिस वाले ने पकड़ा था। थोड़ी देर बाद श्रेया ने संजना से बात की और बाहर चली आयी। आरव बाहर ही उसका इंतजार कर रहा था।
आरव - क्या बात हुई तुम्हारी?
श्रेया - उसने ही वो वीडियो बनायीं थी, पर अपने बॉयफ्रेंड को भेजने के लिए, पर भेजते समय फ़ोन हैंग हो गया और वो वीडियो सर्वर पर अपलोड हो गया, अब हैकाथॉन है तो हर कोई प्रॉक्सी सर्वर का यूज कर रहा था, तो जब तक डिलीट किया तब तक कुछ लोगों ने डाउनलोड कर लिया। और उसके बाद क्या हुआ तुम जानते ही हो।
आरव - इसलिए मैं हमेशा कहता हूँ कि हमेशा सावधानी रखनी चाहिए। वर्ना ये इंटरनेट का जमाना किसी को जीने नहीं देता।
श्रेया, श्रेया उस पुलिस वाले ने कहा, तो श्रेया का ध्यान टूटा। कहाँ खो गयी थी? - उस पुलिस वाले ने पूछा।
श्रेया - अरे! कुछ नहीं। पर आप उस हैकाथॉन में, कहाँ?
उस रेजर टीम में मैं भी था। पर किस्मत से हम जीत नहीं पाए।
श्रेया - हाँ, वो तो है। आप आरव को तो जानते ही है, वो हमेशा सच के साथ ही खड़ा रहता था।
हाँ, उस दिन जो उसने संजना को बचाया था, तब बुरा लगा था। पर आज उस बात को सोचते है तो आरव सही लगता है। वो हमेशा से ही बहुत आगे की सोचता था। - पुलिस वाले ने कहा।
श्रेया - हाँ, वो तो है। अब आपकी जरुरत है। बस एक बार इस आदमी को ढूंढ दीजिये, हम सोशल मीडिया पर इसकी फोटो डाल देते, पर उसके बाद इसके अंडरग्राउंड होने के चांस बढ़ जायेंगें। फिर इसका मिलना मुश्किल हो जायेगा।
हाँ, में पूरी कोशिश करूँगा - उस पुलिस वाले ने कहा और श्रेया को छोड़ने के लिए बाहर तक आया।
दूसरी ओर लोगों का ध्यान आरव से हट कर कनेक्ट मी के डांस कॉम्पिटिशन पर आ चुका था। लोग हर सोशल मीडिया पर अपने इन्फ्लुएंसर के लिए वोट अपील कर रहे थे, इससे कनेक्ट मी का स्क्रीन टाइम और बढ़ने लगा। नीना इस बात से बहुत परेशान हो चुकी थी, क्योंकि उसके सारे प्लान लगभग फ़ैल हो चुके थे। अब हर प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट मी के लिए ही पोस्ट हो रहे थे।
दूसरी ओर कनेक्ट मी का सीईओ अपनी टीम के साथ मीटिंग कर रहा था।
क्लार्क - अब आरव का दौर हवा हो गया, उसके पोस्ट वाले अकाउंट को शैडो बैन करना शुरू कर दो और केवल कनेक्ट मी के डांस कॉम्पिटिशन वाले अकाउंट को बूस्ट कर दो।
पर सर पिछली बार हमें ऐसा करने पर बहुत नुकसान हुआ था। एक आदमी बोला।
क्लार्क - पिछली बार और इस बार में अन्तर बहुत है, पिछली बार लोगों के पास कोई और ऑप्शन नहीं था, इसलिए वो आरव की माला जप रहे थे, इस बार लोग खुद एक दूसरे के खिलाफ खड़े है, इसलिए कोई इस बात पर ध्यान नहीं देगा। मैं जैसा कहता हूँ वैसा ही करो।
क्लार्क की ये मीटिंग एक व्यक्ति ने चुपके से रिकॉर्ड कर ली, और जैसे ही क्लार्क ने सभी को जाने के लिए कहा वो भी सभी के साथ वहां से चल दिया।
क्या वो आदमी क्लार्क का सच सभी के सामने रखेगा, या हो जायेगा क्लार्क का प्लान फेल?
No reviews available for this chapter.