अयाना की बात सुनते ही प्रकाश जी ने टेबल से बाईक की चाबी उठा हुऐ ली-"हम अभी लेकर आते है मिठाई आईसक्रीम!"
सविता जी भी सोफे से उठते हुए-"हम बनाते है जाकर हलवा!"और फिर  प्रकाश जी बाहर की ओर बढ़ गये और सविता जी किचन में चली गई
तभी पिहू अयाना को साईड से हग कर उसकी गाल चूम लेती है-"लव यू दी एंड थैक्यू,थैक्यू सो मच!"
अयाना मुस्कुराते हुऐ-"लव यू का तो लव यू टू बच्चा पर थैक्यू क्यों?"
पिहू अपनी बाहें अयाना पर कसते हुऐ-"यू आर द बेस्ट दी,दी आप के रहते ना तो कोई परेशानी ज्यादा देर रह सकती है और ना ही कोई खुशी कम पड़ सकती है,आप सब हैंडल कर लेते हो दी,लाइफ में हैप्पीनेस भर देते हो सबके होठों पर मुस्कान ले आते हो,यू आर बेस्ट टू बेस्ट.... सुपर बेस्ट!"
"बस बस क्यों चने के झाड़ पर चढ़ा रही हो?अयाना पिहू की बात पर हंसते हुए बोली!
पिहू हंसते हुऐ-"अभी आप चढ़ जाओ फिर उतर जाना!"
अयाना ने उसी पल पिहू का प्यार से माथा चूमा और उसे अपने सीने से लगा लिया!

________

(दो घंटे बाद)

"आज घर सजा हुआ था,डाईनिंग टेबल पर हलवा,मटर पनीर की सब्जी,पूरियां,आईसक्रीम
मिठाईयां ,ठंडा सब  खाने पीने का सामान रखा पड़ा था,सब के चेहरे पर खुशी झलक रही थी,
सबको इंतजार था तो पिहू के रिजल्ट के आने का,सविता जी और प्रकाश जी अंदर हॉल में
सोफे पर बैठे थे और पिहू अपने हाथ में अपना फोन पकड़े इधर से उधर चल रही थी!

सविता जी-"आया क्या?"
पिहू-"मम्मी अभी पांच मिनट बाकि है और आप ना एक मिनट में पचास बार पूछ चुके हो,केबल का सिग्नल थोड़ी है जो आप लगातार पूछे ही जा रहे हो आया क्या आया क्या?"
ये सुन प्रकाश जी हंस पड़े-"तुम्हारी मम्मी ऐसे ही पूछेगी बेटा चाहे तुम कुछ भी कहलो,यहां केबल के सिग्नल से भी जोर का काम है,तुम्हारा रिजल्ट कम थोड़ी है जितना ये अपने पसंदीदा नाटक का इंतजार करती है वैसे ही तुम्हारेे रिजल्ट का कर रही है!"
सविता जी-"हां तो क्यों न करूं,मेरी बेटी का रिजल्ट आ रहा है,मैं तो पूछूंगी पचास क्या सौ बार पूछूंगी,देख आया क्या?"
प्रकाश जी हंसते हुए-"सुना?"
पिहू -"हम्म अभी एक मिनट बाकि है माता श्री धीरत रखिऐ सिर्फ आपकी बेटी का अकेली का रिजल्ट नहीं आ रहा है सब वेट ही कर रहे है!"

तभी कमरे से हॉल में आते हुए अयाना बोली-"
सबके रिजल्ट और मामी जी की बेटी के रिजल्ट आने में फर्क है,हमारी पिहू टॉप जो करने वाली है क्यों मामी!"
सविता जी-"और नहीं तो क्या,एक मिनट में क्या होता है जल्दी नहीं दे सकते है क्या?(गर्दन को झटकाते हुऐ)हुऊं!"
अयाना-"हां दो घंटे भी आज बीस घंटे जैसे लग रहे है,(गर्दन को झटकाते हुए)हुऊं!"
पिहू-"देख रहे है पापा दोनों आज एक टीम में है!"
प्रकाश जी-"हां और वो इसल़िए क्योकि इनकी पिहू की बात है!"
पिहू-"हां वरना हम चाहे तब भी ये एक टीम न बने,और हां ये नेटवर्क का जमाना है जो टाइम दिया है तभी शो होगा रिजल्ट एक मिनट पहले नहीं मम्मी एक मिनट बाद जरूर आ सकता है!"

तभी तीनों एक साथ पिहू से बोले-"चेक करो ना!"
"हां करती हूं" पिहू हंसते हुए बोली और अपने फोन में अपना रिजल्ट देखने लगी,सब के सब एक्साइटेड होकर उसे ही देख रहे थे.... पिहू भी मुस्कुराते हुऐ अपना रिजल्ट निकाल रही होती है तभी फट से चहकते हुए वो बोली-"आ गया?"

तीनों एक साथ-"जल्दी बोलो टॉपर ना!"....पर तभी पिहू के चेहरे का रंग उड़ गया और उसके हाथ से उसका फोन छूट कर नीचे जमीन पर गिर गया,जैसे ही पिहू के हाथ से फोन नीचे गिरा और उसके चहकते चेहरे का अचानक रंग बदला?ये देख सबके चेहरे पर पीहू के साथ साथ परेशानी की लकीरें बिखर आई,और मुस्कुराहट तो मानों अचानक गायब ही हो गयी,तीनों फट से पिहू के पास आए,अयाना पिहू के कंधे पर बाहं डालते हुए-"क्या हुआ पिहू?"
सविता जी-"रिजल्ट आ गया ना तेरा,क्या आया है बोल ना बेटा?"
प्रकाश जी भी पिहू के कंधे पर बाहें डालते हुए-
"क्या हुआ बेटा बोलो ना!"
पर पिहू कुछ नहीं बोल रही थी मानो उसे शौक लग गया हो,.....वो बस एकटक जमीन पर गिरे अपने फोन की ओर देखे जा रही थी!

तभी सविता जी फिर बोली-"टॉप किया है ना तुमने पीहू?"
प्रकाश जी पिहू को परेशान देखते हुए-"टॉप छोड़ो,इतना बताओ रिजल्ट क्या रहा है!"
अयाना भी प्रकाश जी की हां में हां मिलाते हुए-
"हां पिहू बोलो ना हमें बस रिजल्ट बताओ?"
सविता जी-"क्या रिजल्ट,मैं जानती हूं मेरी बेटी ने टॉप ही किया है और हां ये ना इसका जरूर क़ोई नाटक होगा जो अभी ये कुछ देर में खुद ही बंद कर देगी और कूदते हुऐ कहेगी(खुश होते)
मैंने फिर टॉप किया,टॉप किया,,,है ना पिहू!"

ये सुन प्रकाश जी भी बोल पड़े-"हां.... ये तो है,
ऐसा है क्या पिहू,मजाक कर रही हो ना तुम ऐसे रियेक्ट करके,मजाक बाद में बेटा,चलो बताओ ना हमसे वेट नहीं हो रहा है!"
अयाना हंसते हुए-"हां मामी यू आर राईट,ये पिहू ड्रामेबाज तो है एक नंबर की,देखो तो सही ऐसे एक्टिंग कर रहे है जैसे हम पकड़ ही नहीं पाऐगें, पिहू तुम बोलो या ना बोलो हम सब जानते है इस बार भी हमारे पिहू ने छक्का ही मारा है!"

प्रकाश जी सविता जी मुस्कुराते हुए एक साथ-
"हां!"
तभी अयाना नीचे से पिहू का फोन उठाती है-" तुम करो ड्राम़े में खुद ही देख लेती हूं हमारी मिस टॉपर का रिजल्ट!"इतना कह अयाना ने फोन की ओर देखा तो वो बंद था,अयाना उसको ऑन करने की कोशिश करती है पर वो खुलता ही नहीं है-"ये क्या किया पिहू ....ड्रामे के चक्कर में फोन को ही शहीद कर दिया तुमने,(फोन को हथेली पर मारते हुए)चल ही नहीं रहा है!"

"ये भी नये फोन को लेकर होगा इसका नाटक,
कुछ दिन पहले बोल रही थी ना,कि नया फोन दिला दो पापा,याद है ना जी!"सविता जी प्रकाश जी की ओर देखते बोली,
प्रकाश जी-"हां याद है पर फोन तो दिला ही देता मैं ,इसे क्यों गिराया और खुद को भी देखो जैसे सांप सूंघ गया हो,अभी भी वैसे ही बुत बने खड़ी है!"
अयाना हथेली पर फोन मारते उसे देख रही थी
-"रिजल्ट तो देख लेने देती,ना खुद बोल रही है
बोल ना पिहू टॉप किया है तूने!"

तभी पिहू रो पड़ती है और सब समझ जाते है कि पीहू आज कोई ड्रामा नहीं कर रही है,क्योकि वो इतनी देर चुप नहीं रहती है और ना ही रोती है,सबने एक दूजे की ओर देखा और घबराते हुऐ पिहू को संभालने लगे,किसी को कुछ समझ ना आ रहा था,पिहू "अयू दी"कहते रोते रोते अयाना के गले जा लगी!
अयाना परेशान होते-"क्या हुआ बच्चा रो क्यों रही है?"
पिहू रोते हुए-"मैनैं टॉप नहीं किया दी!"
अयाना पिहू को संभालते हुए-"नहीं किया अच्छा सुन,टॉप नहीं किया तो कोई बात नहीं बच्चा इस
में रोने की क्या जरूरत है!"
प्रकाश जी पिहू का सर सहलाते हुए-"हां तो क्या हुआ,मेरा शेर बच्चा ऐसे रोते थोड़ी है,हो जाता है कभी कभी ऐसा ,इस बार नहीं किया तो अगली बार कर लेगें,रोते नहीं बेटा और तुम्हें थोड़ी यहां कोई डांटेगा!"
सविता जी भी पिहू को संभालते उसकी पीठ पर हाथ फैरते हुए बोली-"हां सही कह रहे है तेरे पापा,और हां बेटा मैनैं देखा है मेरी बच्ची रात दिन पढ़ी है तो टॉप किया हो या ना किया,मै नया फोन लाकर दूंगी तुझे इनाम में, ठीक है बस चुप हो जा,,रोते नही,मैं भी डांटूगी आज तो मेरी पिहू को!"
अयाना-"देख पिहू,हम तो प्यार करते है अपनी पीहू से,क्यों डांटेगे भला,और मेरे रहते मेरी पिहू को कौन डांट सकता है,बस बच्चा बस!"

तभी पिहू सिसकिया़ भरते अयाना से अलग हुई और रूहासी सी आवाजी में बोली-"ना मैनैं टॉप किया और ना ही मैं पास हुई हूं ,मैं फेल हो गयी,
फेल हो गयी मै अयू दी..... फेल!"
अयाना हैरान होते-"क्या? ये नहीं हो सकता है!"
पिहू रोते हुऐ-"ऐसा ही हुआ है अयू दी मैं ऑल सब्जेक्ट में फेल हो गयी,और यही मेरा रिजल्ट है मम्मी पापा!
प्रकाश जी-"क्या बोल रही हो सबमें फेल?"
सविता जी ना में सिर हिलाते हुऐ -"पक्का ना,
गलत रिजल्ट देखा है इसनें, टॉप न किया समझ आता है पर हमारी पिहू फेल हो जाए ये नहीं हो सकता है एक नंबर से पीछे रह सकती है पर सारे विषय में फेल कभी नहीं हो सकती है!"
अयाना-"हां सही कहा,इसनें ही गलत देखा है या अभी रिजल्ट में कोई इश्यू होगा....,आप पिहू को संभालो मैं मेरे फोन में निकालती हूं!"

इतना कह अयाना अपना फोन लेने अपने कमरे की ओर भागी और पिहू रोते हुऐ "मम्मी पापा मैं फेल हो गयी" कहते उन दोनों के एक साथ गले लग गयी!
दोनों उसे संभालते हुऐ सोफे तक ले जाते है-"
बैठो?"
तभी आयना अपना फोन ले आती है-"पिहू रोल नंबर बोल?"
पिहू-"मैं सच कह रही हूं दी ....मैनैं सही निकाला था!"
अयाना-"चुपचाप रोल नंबर दे?"
पिहू-"देख लो खुद आपकी पढाकू फेल हो गयी इन ऑल सब्जेक्ट?" कहते पिहू अयाना को रोल नंबर बता देती है!
अयाना रोल नंबर डालते हुए-"शटअप!"
सविता जी पिहू को पानी पिलाते -"म़ुंह बंद रखो और पानी पिओ,वो चेक कर रही है ना!"
प्रकाश जी-"हां रिलेक्स बेटा,क्या तुम्हें खुद पर यकीन नहीं है,जब हम नहीं मान रहे है कि ऐसा हो ही नहीं सकता है फिर तुम कैसै मान सकती हो कि फेल हो गयी,पेपर तुमने दिये और तुम्हें हमसे ज्यादा पता है कि पिहू मिश्रा कभी फेल नहीं हो सकती है!"
सविता जी पिहू को समझाते हुए-"जब तुमने मेहनत बहुत अच्छे से की है .....सब पेपर बहुत अच्छे दिये थे तो अंजाम भी अच्छा ही आएगा, तुझे पता था और ये जो आया है रिजल्ट ,ये तेरी उस कड़ी मेहनत का अंजाम हो ही नहीं सकता है!"
पिहू कुछ नहीं बोलती है बस चुपचाप प्रकाश जी के सीने से लग जाती है,सविता जी प्रकाश जी दोनों अयाना की ओर देख रहे थे जो इधर उधर चलते अपने फोन पर नजरें लगाए हुए थी-"एक तो इस एर्रर को भी अभी आना होता है!"
सविता जी-"जल्दी कर ना अयाना!"
अयाना-"बस दो मिनट मामी,खुल गया!"
प्रकाश जी-"बोलो?"
"हां"कहते अयाना ने गौर से फोन की ओर देखा तो उसकी आखें बड़ी बड़ी हो गयी.....,"बोल ना अब तू चुप क्यों है?"सविता जी बोली,
प्रकाश जी-"सही रिजल्ट दिखा रहा है क्या?"
ये सुन अयाना उनकी ओर देख ना में सिर हिला देती है,तभी पिहू अयाना की ओर देखते बोली-"
बोल दो अयू दी मैं फेल हो गयी!"
सविता जी-"जो इसने रिजल्ट निकाला पहले वहीं अब निकला है क्या?"
अयाना हां में सिर हिला देती है,प्रकाश जी खीज
गये-"ये हो ही नहीं सकता है?"
अयाना-"यही तो मामा जी,समझ नहीं आ रहा क्या गड़बड़ है?"
सविता जी सोफे पर बैठते हुए-"मेरी बेटी फेल नहीं हो सकती है!"
तभी पिहू-"मेरी बात पर ना सही अयू दी की बात पर तो यकीन करलो, ये तो ड्रामें नहीं करते है मम्मी पापा आपको तो इनकी हर बात पर यकीन होता है ना!"
अयाना पिहू की ओर आते-"हां..... मैं ड्रामे नहीं करती पर ज्यादातर तेरे ड्रामो में साथ होती हूं हां सब मुझपर यकीन करते है पर मैं खुद इस बात पर यकीन नहीं कर सकती हूं कि मेरी पिहू फेल हो सकती है!"
पिहू सोफे से उठ अयाना के पास आते हुऐ-"तो क्या ये रिजल्ट झूठ है दी ,कॉलेज वालों ने गलत रिजल्ट डाला है,बिना मेरे पेपर देखे पिहू मिश्रा फेल है लिख दिया!"
तभी अयाना ने पिहू के बहते आंसू पौंछे-"अब जो भी है इसका जवाब तो वहीं देगें जिन्होनें ये रिजल्ट निकाला है?"

पिहू हैरान होते-"मतलब?"

अयाना पिहू की कलाई पकड़ते हुए-"मतलब तेरे कॉलेज वाले ,चल मेरे साथ हम प्रिंसिपल से बात करेगें कुछ तो गड़बड़ हुई है क्योकि ये पॉसीबल ही नहीं है समझी चल,हम आते है मामा जी मामी जी"कह अयाना उसी वक्त पीहू को अपने साथ लेकर घर से चली गयी!!

सविता जी प्रकाश जी की ओर देखते-"हमारी बेटी फेल नहीं हो सकती है ना जी,क्या हुआ होगा?"
प्रकाश जी-"कभी नहीं हो सकती है और अयाना गयी है ना पता चल जाएगा कि हुआ क्या है!"
_______

(पिहू का कॉलेज)

अयाना और पिहू दोनों ऑटो से पिहू के कॉलेज पहुंचती है और अयाना पिहू का हाथ पकड़ते हुए
-"चल पिहू!"
पिहू वहीं रूकते हुए-"दी क्या होगा इससे?"
अयाना-"वहीं जो होना चाहिए और सच है!"
पिहू डरी सी-"अगर ना हुआ तो वो?"
अयाना-"सवाल ही पैदा नहीं होता पक्का कुछ प्रोब्लम हुई है और तुम उल्टा क्यों सोच रही हो पॉजिटिव सोचो ना,,एक बात बताओ पिहू जब तुम्हें पता है कि तुम्हारे एग्जाम कैसे हुऐ है तो सच बताओ इस रिजल्ट की उम्मीद थी तुम्हें?"
पिहू अपने गले के हाथ लगाते हुए-"माता रानी की कसम अयू दी,एग्जाम बहुत ज्यादा अच्छे हुए थी कि मुझे पूरा बलीव था मैं टॉप करूंगी,मैनैं ये नहीं सोचा था कि ऐसा रिजल्ट आएगा!

(क्रमशः)

 

Continue to next

No reviews available for this chapter.