वान्या का सब से बड़ा दुश्मन उस से कुछ क़दमों की दूरी पर ही खड़ा था| लोगों को फोटो और ऑटोग्राफ देने के बाद राहुल वान्या के cabin की ओर बढ़ा| उसने cabin का डोर नॉक किया| वान्या अपने पापा से फ़ोन पर बात कर रही थी| उसने राहुल को बिना देखे ही अंदर आने के लिए कहा| राहुल cabin में आया और बोला, “मेरा वेलकम नहीं करोगी क्या वान्या? गेट तक लेने भी नहीं आयी|”
राहुल को अपने cabin में देख कर वान्या के पैरों तले जमीन खिसक गयी| उसके हाथ से फ़ोन छूट गया।
वान्या (चिढ़ते हुए) – राहुल तुम? तुम यहां क्या कर रहे हो? तुम्हें अंदर किसने आने दिया?
राहुल मुस्कुराते हुए बोला, “तुमने ही तो मुझे appointment दी थी| भूल गयी मून मार्ट? मैं ही उस नकली कंपनी का ओनर हूँ| अब चलो मीटिंग शुरू करते है|”
फिर राहुल चेयर पर बैठ गया और वान्या को घूरने लगा| वान्या का फ़ोन अचानक से बंद हो जाने की वजह से Mister Raizada परेशान हो गए| उन्हें कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था| उन्होंने वरुण से इस बार में कहा तो वरुण उन्हें समझाते हुए बोला,
वरुण – सर, फ़ोन बंद होना तो बहुत नार्मल बात है| शायद वान्या जी के फ़ोन का charge खत्म हो गया होगा इसलिए बंद हो गया होगा| थोड़ी देर में वह कॉल कर लेगी।
Mister Raizada (टेंशन में) – वरुण, तुम वान्या को नहीं जानते| उसे फ़ोन का switch-off होना बिलकुल पसंद नहीं है| आज से पहले कभी भी उसका फ़ोन बंद नहीं हुआ है| तुम जाकर office चेक कर के आओ कि कोई गड़बड़ तो नहीं है|
वरुण Mister Raizada की तस्सली के लिए office जाने के लिए रेडी हो गया|उधर office में वान्या राहुल पर चिल्लाने लगी,
वान्या (गुस्से में) – तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई धोखे से यहां आने की? तुम जैसे लड़के झूठ बोलने के अलावा और कर भी क्या सकते हैं? अभी के अभी मेरे office से बाहर निकलो।
वान्या राहुल का हाथ पकड़ कर उसे cabin से बाहर निकालने जा रही थी| वो cabin का दरवाज़ा खोलती उस से पहले राहुल ने वान्या को अंदर खींच लिया। राहुल की इस हरकत की वजह से वान्या का पारा और चढ़ गया| उसने राहुल को थप्पड़ मारने की कोशिश की लेकिन राहुल ने उसका हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया| वान्या दर्द के मारे कराहने लगी लेकिन राहुल उसे गुस्से में देख रहा था| उसने वान्या को अपने करीब खींचा और दांत पीसते हुए बोला, “खुद को बड़ी होशियार समझती हो ना? तुम्हें अपने पैरों में नहीं गिराया तो मेरा नाम भी राहुल ओबेरॉय नहीं| मेरी एक बात लिख कर रख लो, तुम्हारे बाप से उसकी बेटी और उसका बिज़नस, दोनों छीन कर रहूँगा|”
वान्या खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही थी लेकिन राहुल ने उसका हाथ बुरी तरह से मोड़ा हुआ था| फिर राहुल ने उसको छोड़ दिया| वान्या के हाथ में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था| वो अपने हाथ को सहलाने लगी| राहुल उसके सामने दांत निकाल कर हँस रहा था|
वान्या (चीखते हुए) – तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे हाथ लगाने की? दफा हो जाओ यहाँ से| तुम्हारे अंदर एक पैसे की भी शर्म नहीं है| इसमें तुम्हारी गलती भी नहीं है| तुम्हारे माँ-बाप ने ही ऐसी घटिया परवरिश की है, तभी तुम एक लड़की के साथ इस तरह से पेश आते हो| अगर उन्होंने सालों पहले तुम्हें एक जोर का थप्पड़ मारा होता तो आज तुम इतनी बेहूदा हरकत नहीं करते| मेरा मुंह क्या देख रहे हो, निकल जाओ यहाँ से|
राहुल का गुस्सा काफी बढ़ गया था| वो वान्या पर हाथ उठाने ही वाला था तभी उसका बॉडीगार्ड आया और बोला, “सर, बाहर पुलिस आयी है| किसी ने खबर की है यहां से।”
राहुल उसकी बात सुन कर रुक गया| वो जाते हुए वान्या से गुस्से में बोला, “आज तुमने मेरी और मेरे पेरेंट्स की इन्सल्ट की है। इसका बदला तो मैं लेकर रहूँगा| इस पूरी कंपनी को डूबा दूंगा|”
राहुल office से बाहर चला गया| हालाँकि पुलिस वालों ने उसे वार्निंग देकर छोड़ दिया| वान्या राहुल की वजह से काफी परेशान हो गयी थी| वो अपने cabin का दरवाज़ा बंद कर के जोर-जोर से चीखने लगी| तभी वरुण office पहुंचा| वरुण को वहां देख कर वान्या हैरान हो गयी| वो राहुल का सारा गुस्सा उस पर निकालने ही वाली थी लेकिन तभी उसे वरुण की शर्त याद आ गयी|
वान्या (धीमी आवाज में) – वरुण तुम office क्यों आये हो? तुम्हें इस वक्त पापा के साथ होना चाहिए था|
वरुण – सर ने ही मुझे office भेजा है आप की खबर लेने के लिए| मेरा मतलब है कि आप का फ़ोन अचानक से बंद हो गया था तो सर काफी परेशान हो गए थे, इसलिए उन्होंने मुझे office भेजा है| क्या हुआ? सब ठीक तो है न यहां? मैंने नीचे पुलिस की जीप देखी।
वान्या ने उसको बताया कि उसका फ़ोन हाथ से गिर कर टूट गया था| इस वजह से उसका फ़ोन बंद आ रहा था| पुलिस की बात पर उसने कुछ नहीं कहा।
वरुण – बताईए न, पुलिस वाले आपके office क्यों आए थे?
वरुण के बार-बार सवाल पूछने पर वान्या बोली,
वान्या (गुस्से को कंट्रोल करते हुए) – वरुण, आसपास में और भी कई सारी offices हैं| पुलिस वाले वहां भी तो जा सकते है ना? अब तुम मेरी जासूसी करना बंद करो और घर निकलो| मेरा मतलब है कि घर जाओ|
वरुण वान्या के बर्ताव से समझ गया कि कुछ तो गड़बड़ है| वो सोचने लगा कि कुछ देर पहले वहां पर ऐसा क्या हुआ होगा कि सभी के चेहरे पर बारह बजे हुए हैं| वरुण वापस घर आ गया और Mister Raizada को फ़ोन बंद होने का रीज़न भी बताया| Mister Raizada ने राहत की सांस ली कि वान्या कोई प्रॉब्लम में नहीं थी| वहीं वान्या ने खुद को अपने cabin में कैद कर लिया| वो आईने में देखकर खुद के ऊपर चिल्लाते हुए बोली,
वान्या (चिल्लाते हुए) – पता नहीं कहाँ फंस गयी हूँ| एक तरफ वरुण है तो दूसरी तरफ राहुल है| वरुण फिर भी मेरे कुछ काम आ रहा है लेकिन ये राहुल तो मेरी प्रोब्लेम्स बढ़ाये ही जा रहा है| इस राहुल के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लेना पड़ेगा| मुझे लड़कों से जितनी नफरत है, उतना ही मेरा उनसे पाल पड़ रहा है। बस, पापा को ये राहुल वाली बात नहीं पता चलनी चाहिए।
वान्या ने अपना मूड ठीक किया और थोड़ा-बहुत काम निपटाकर घर के लिए निकल गई। घर पहुँच कर सीधे वो पापा से मिलने गई। वरुण उसका चेहरा देख कर समझ गया कि वो किसी तरह की प्रॉब्लम में है। अगले दिन जब वान्या office पहुंची तो office में स्टाफ कम था| इतने सालों में पहली बार ऐसा हुआ था कि एक साथ इतने सारे लोग office से गायब थे| उसने अपने assistant से पूछा,
वान्या – आज लोग इतने कम लोग क्यों दिख रहे है? सब एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं क्या?
assistant ने वान्या से कहा, “कोई भी छुट्टी पर नहीं गया है| हमारी कंपनी में राहुल ओबेरॉय के काफी सारे फैंस भरे पड़े थे| कल जब वो आया था तो काफी सारे लोग उसके साथ सेल्फी लेने लगे| यहाँ से जाने के बाद राहुल की टीम ने हमारे सारे एम्प्लाइज़ को कॉन्टैक्ट किया और उन्हें आप के खिलाफ भड़काने लगे। इस वजह से हमारे कई सारे एम्प्लाइज़ राहुल ओबेरॉय के साथ जुड़ गए हैं| मुझे डाउट है कि office में जो लोग मौजूद हैं वो लोग भी कंपनी छोड़ सकते हैं|”
वान्या को assistant की बात सुनकर झटका लगा| वो अपने cabin में गयी और चेयर को जोर से लात मार कर अपना गुस्सा निकालने लगी। राहुल ने उसकी नाक में दम कर के रखा था| वो किसी भी हाल में राहुल को उसके मकसद में कामयाब होने से रोकना चाहती थी| फिर वो cabin से बाहर आयी और बचे-खुचे employees का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए बोली,
वान्या – Attention please! सब लोग मेरी बात को ध्यान से सुनेंगे| मैं अभी इसी वक्त से आप सब लोगों की सैलरी तीन गुना बढ़ा रही हूँ| बदले मैं मुझे सिर्फ एक ही चीज़ चाहिए, वो है loyality.
वान्या का assistant सोचने लगा कि वान्या बहुत गलत decision ले रही है| वो वान्या के पास गया और धीरे से बोला, “मैम, सैलरी बढ़ाने से तो कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है| ऊपर से आप वफ़ादारी खरीद रहीं हैं! आप को ये डिसीज़न वापस लेना चाहिए|”
वान्या ने उसकी बात पर बिलकुल रियेक्ट नहीं किया| assistant मन ही मन सोचने लगा कि Mister Raizada ने इस कंपनी को बनाया था लेकिन वान्या इस कंपनी को ले डूबेगी| office के सभी employees इस फैसले से काफी खुश थे| रातों रात उनकी सैलरी तीन गुना बढ़ गयी थी| ऐसा किसी कंपनी में नहीं होता| वान्या के इस डिसीज़न के बारे में Mister Raizada को खबर मिल गयी| जब रात को वान्या घर आयी तो Mister Raizada ने उसको समझाते हुए कहा,
Mister Raizada (समझाते हुए ) – वान्या, मुझे office के बारे में पता चला| एम्प्लाइज़ कंपनी छोड़ कर जा रहा है लेकिन उन्हें रोकने के लिए तुम उनकी सैलरी तीन गुना नहीं बढ़ा सकती| इस से कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है और हमें कंपनी बंद भी करनी पड़ सकती है| तुम्हें समझदारी वाला कोई दूसरा रास्ता निकालना चाहिए।
वान्या – नहीं पापा, मैं अपने फैसले से पीछे नहीं हटने वाली| आप ने मुझे business सँभालने की जिम्मेदारी दी है तो मुझे पूरा control भी दीजिये| मैं सब कुछ संभाल लूँगी।
Mister Raizada दोबारा उसे समझाने की कोशिश करने लगे लेकिन वान्या उठ कर रूम से बाहर चली गयी| Mister Raizada को समझ नहीं आ रहा था कि वान्या ऐसा क्यों कर रही है? वरुण उन दोनों की बातें सुन रहा था| वो भी वान्या के decision से हैरान था! कुछ दिन बाद कंपनी की monthly financial report आयी जिसे पढ़ कर वान्या को फिर झटका लगा| कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ था| आधे से ज्यादा पैसा सैलरी देने में ही चला गया| assistant ने वान्या को वापस नार्मल सैलरी देने की एडवाइस दी लेकिन उसने अपना फैसला बदलने से मना कर दिया| उसे डर था कि कहीं राहुल उसके employees को हड़प ना ले। वान्या काफी ज्यादा परेशान हो गयी थी। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसके दिमाग का शोर उसे चैन नहीं लेने दे रहा था। उसकी मेंटल हेल्थ पर इसका असर पड़ने लगा तो उसने psychologist की help लेने के बारे में सोचा| वो शहर की सब से मशहूर psychologist कशिश कपूर के पास पहुंची लेकिन वरुण ने उसे clinic के बाहर देख लिया।
क्या वरुण वान्या की problem के बारे में जान पाएगा? क्या राहुल से अपना पीछा छुड़ा पाएगी वान्या?
जानने के लिए पढ़िए कहानी का अगला भाग।
No reviews available for this chapter.