मीरा ने अपना फ़ोन लिया और वहाँ से उठकर वह कोने में जाकर कॉल पर बात करने लगी। ये देखकर रोहन का और खून खौलने लगा। उसे गुस्सा भी आ रहा था और वह काफ़ी इनसिक्योर भी महसूस कर रहा था। अपना कॉल ख़त्म करके जैसे ही मीरा वापस आकर अपनी कुर्सी पर बैठी, रोहन ने उससे सवाल करना शुरू कर दिया।
रोहन-
कौन था ये?
मीरा-
तुमसे मतलब?
रोहन-
मैंने पूछा कौन था?
मीरा -
मैंने पूछा तुमसे मतलब?
रोहन-
देखो मैंने नाम पढ़ा स्क्रीन पर। "रणबीर कपूर" तो तुम मुझे बुलाया करती थी। अब ये "रणबीर कपूर न्यू" कौन है?
मीरा-
पढ़ लिया ना तुमने? फिर क्यों पूछ रहे हो? जो पढ़ा वही था, रणबीर कपूर न्यू! कोई नया! और कोई खास!
ये सुनकर रोहन और परेशान हो गया।
रोहन- आई यम डन फाइटिंग विद यू।
मीरा- मैं भी तंग आ गई हूँ तुमसे। तो प्लीज मेरी पर्सनल लाइफ के सवाल मत पूछो।
रोहन -
बस बड़ी-बड़ी बातें करना जानती हो तुम। जानती हो ना तुमने क्या किया है?
मीरा-
हाँ जानती हूँ और हज़ार बार माफ़ी भी मांग चुकी हूँ तुमसे मैं उस बात के लिए। पर तुम कभी तो ख़ुद की भी गलती एक्सेप्ट कर लो।
रोहन-
क्या नहीं किया है मैंने तुम्हारे लिए? कितना भागा हूँ तुम्हारे पीछे! रात-रातभर अपनी नींद, अपना काम छोड़कर बस यही सब किया है मैंने और तुमने कभी उसकी क़दर नहीं की।
मीरा-
क्या किया है तुमने मेरे लिए? बस अपनी माँ और बहन के बहकावे में आकर मुझे जलील किया है। हम शांति से डिवोर्स ले लें। इसी में हमारी भलाई है।
अपनी माँ और बहन का ज़िक्र सुनकर रोहन को और गुस्सा आया, लेकिन उसने अपने आप को काबू में रखकर मीरा की बात का जवाब नहीं दिया। दोनों चुप हो गए और अर्जुन जी के साथ उस दिन की मीटिंग ख़त्म करके अपने-अपने घर चले गए।
उसके बाद दो दिन गुजर गए। इन दो दिनों में रोहन और मीरा दोनों पर अपनी-अपनी ज़िन्दगी में मूव ऑन करने का भूत सवार हो चुका था। उसके लिए दोनों ही हर तरीक़ा अपनाने के लिए तैयार थे। मीरा अब प्यार-व्यार के मामले से थोड़ा दूर रहकर अपनी वेलबीइंग पर ध्यान देना चाहती थी। तो रोहन अपनी डेटिंग लाइफ को और एक मौका देना चाह रहा था इसलिए मीरा ने एक सेल्फ इम्प्रूवमेंट के प्रोग्राम में जाने का फ़ैसला लिया, तो रोहन ने अपनी ऑफिस की क्रश को घर पर इनवाइट करने के लिए डिनर पार्टी रखने का प्लान किया।
रोहन के ऑफिस में एच.आर डिपार्टमेंट में एक तान्या नाम की लड़की थी। रोहन को वह लड़की पहले दिन से भा गई थी लेकिन उसने कभी अपने इस ख़्याल को हवा नहीं दी, क्योंकि वह तब मीरा से प्यार करता था। लेकिन रोहन के दोस्तों को जब पता चला कि अब वह और मीरा फाइनली डिवोर्स लेकर आगे बढ़ रहे हैं, तो वह रोहन के पीछे पड़ गए कि वह तान्या से जान-पहचान बढ़ाए और एक नई शुरुआत करे। इसी लिए रोहन ने अपने ऑफिस के लोगों को घर पर डिनर पार्टी के बहाने से इनवाइट किया, जिनमें से तान्या को वह पर्सनली नहीं जानता था।
अब डिनर पार्टी में सबको बुलाया तो उसने सोचा कि वह ख़ुद कुकिंग करके तान्या को इम्प्रेस करेगा, इसलिए सुबह से ही उसने सारी तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन उसे कहाँ पता था कि उसका ये कुकिंग एक्सपेरिमेंट उसके लिए एक डिजास्टर बनने वाला था।
वहीं मीरा भी अपनी ज़िन्दगी की नई शुरुआत करने के लिए तैयार बैठी थी। अपने मन को तैयार करके और कई दिनों बाद आज अच्छे से तैयार होकर वह किसी सेल्फ इम्प्रूवमेंट सेमिनार में जाकर बैठी थी। वहाँ के मोटिवेशनल स्पीकर की बातों में तो उसे कुछ ख़ास मज़ा नहीं आ रहा था लेकिन वहाँ उसकी अपनी एक पुरानी दोस्त से मुलाकात हो गई। आगे का सेमिनार उन दोनों ने साथ में ही अटेंड किया। दोनों ही उस सेमिनार में आकर पछता रही थीं। पछताने की वज़ह थी वहाँ के मोटिवेशन के नाम पर खेले गए ऊटपटांग से गेम्स।
उस स्पीकर ने तो मीरा को जबरदस्ती स्टेज पर किसी बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करने के लिए कह दिया। मीरा मना कर रही थी, कह रही थी कि उसे डांस नहीं आता लेकिन ऑडियंस में बैठे लोगों ने भी उसे चियर करना शुरू कर दिया और मजबूर होकर मीरा को डांस करना पड़ा। जिसके बाद मीरा काफ़ी शर्मिंदा हो चुकी थी। इतना ही नहीं, इमोशनल ग्लास ब्रेकिंग सेशन में, उस स्पीकर ने सारी ऑडियंस को एक-दूसरे के साथ अपनी लाइफ के ट्रॉमाज शेयर करने के लिए कहा। एक-दूसरे के साथ ये सब शेयर करते-करते वहाँ मौजूद लोग रोने लगे। मीरा ये सब देखकर बहुत बेचैन हो गई थी। उसके अंदर क्या चल रहा है ये वह कभी किसी के साथ शेयर नहीं कर पाती थी और जब कभी रोहन के साथ उसने कुछ शेयर करने की कोशिश की थी, रोहन ने उसकी बातों और उसकी भावनाओं को हमेशा नजरअंदाज कर दिया था।
जैसे-तैसे मीरा और उसकी दोस्त वह सेमिनार ख़त्म करके वहाँ से बाहर निकलीं कि उस दोस्त ने मीरा से कहा कि वह अपने किसी एक दोस्त के घर जा रही है, जहाँ उसके और भी दोस्त आने वाले थे। उसने मीरा को भी अपने साथ वहाँ चलने के लिए कहा। मीरा ने भी सोचा कि इसी बहाने वह वहाँ कुछ नए दोस्त बना लेगी। वैसे ही फेल्ड सेल्फ इम्प्रूवमेंट सेमिनार वाले एक्सपेरिमेंट के बाद वह अब कुछ और करना चाह रही थी। इसलिए उसने अपनी दोस्त को उसके साथ जाने के लिए हाँ कर दी।
यहाँ मीरा का दिन उस सेमिनार के चलते खराब हो चुका था, लेकिन वहाँ तो रोहन का दिन और खाना और किचन, सब कुछ ही खराब हो चुका था। कुकिंग करने के चक्कर में ना जाने रोहन ने अब तक क्या-क्या बखेड़ा मचा रखा था।
अवन में रखा केक जल चुका था, तो दो डिशेज ज़मीन पर गिरकर टूट चुकी थीं। पूरे घर में जलने की बदबू आ रही थी। रोहन ने सोचा था उतना कुकिंग करना आसान नहीं था। उसने सोचा कि वह अलग-अलग जायकेदार डिशेज बनाकर तान्या को इम्प्रेस कर लेगा, लेकिन ये सब देखकर उसे समझ आ गया था कि तान्या इम्प्रेस होने के बजाय उसके इस फेल्ड कुकिंग एक्सपेरिमेंट पर हंसने ही वाली थी।
डिनर पार्टी में तो उसने सबको बुला लिया था मगर अब वह उन सबको खिलाएगा क्या, ये सोचकर उसका दिमाग़ खराब होने लगा। उसे समझ नहीं आ रहा था कि अब वह करे तो करे क्या?
उसके पास अब एक ही ऑप्शन बचा था अपनी ऑफिस की दोस्त नेहा से मदद माँगना। उसने नेहा को कॉल लगाया।
रोहन-
हेलो! नेहा! गड़बड़ हो गई है यार!
नेहा-
मैंने तो पहले ही बोला था।
रोहन-
मैंने कोशिश की लेकिन केक जल चुका है, किचन पूरा बिखरा पड़ा है, कौन-सी चीज़ कहाँ है कुछ समझ नहीं आ रहा...
नेहा-
हाँ-हाँ मुझे सब पता है। मुझे तुम पर पूरा भरोसा था कि कुकिंग तो तुम्हारे बस की बात है ही नहीं। पर तुम सुनते कहाँ हो। इसी लिए मैंने अपने घर पर पहले से ही डिनर की सारी तैयारी करके रखी है, सबको बोल भी दिया है कि डिनर तुम्हारे नहीं मेरे घर पर होगा। अब तुम भी जल्दी से तैयार हो जाओ और आ जाओ। बाक़ी सब भी आने ही वाले होंगे और तान्या भी।
रोहन-
... लेकिन नेहा, तान्या को...
नेहा-
हाँ उसे कोई नहीं बताएगा कि खाना तुमने नहीं बनाया है और वैसे भी मेरे अलावा ये बात कोई और जानता भी नहीं है।
रोहन-
यार नेहा तुम लाजवाब हो! इस डिनर पार्टी के बाद मैं तुम्हें शॉपिंग कराने ले जाऊँगा।
नेहा हँसने लगी।
नेहा-
हाँ अब बस भी करो, बहुत हुआ। जल्दी से तैयार होकर आ जाओ, वरना लेट हो जाओगे।
रोहन-
मैं बस अभी तैयार हुआ और अभी आया। बाय!
रोहन ने मैरून रंग की शर्ट और काली पैंट पहनी, जिसमें वह बहुत हैंडसम लग रहा था। मैरून दरअसल मीरा का पसंदीदा रंग था। अलमारी में जितनी भी मैरून रंग की शर्ट्स थीं, वह सारी मीरा ने उसे गिफ्ट की थीं और आज, वह किसी और को इम्प्रेस करने के लिए वही शर्ट पहनकर जा रहा था।
नेहा से बात होने के बाद एक-आध घंटे के अंदर ही रोहन तैयार होकर उसके घर पहुँच गया। अभी तक वहाँ उनके कोई दोस्त नहीं आए थे इसलिए सबसे पहले रोहन ने किचन में जाकर देखा कि नेहा ने कौन-कौन-सी डिश बनाई हुई है और सब कुछ देखने के बाद नेहा की कुकिंग स्किल्स देखकर रोहन काफ़ी इंप्रेस हो गया।
अगले आधे घंटे में एक-एक कर उसके सारे दोस्त नेहा के घर आ पहुँचे लेकिन जिसका रोहन को बेसब्री से इंतज़ार था, वह तान्या अभी तक नहीं आई थी। किसी ने तान्या को फ़ोन लगाकर पूछा तो पता चला कि वह कहीं और फंस गई थी और अब वहाँ से निकलकर बस नेहा के घर पहुँच ही रही थी। रोहन के साथ-साथ अब उसके सारे दोस्त भी एक्साइटेड हो चुके थे। सब रोहन को हौसला दे रहे थे और उसे तान्या के सामने कैसे पेश आना है, इस बारे में टिप्स और ट्रिक्स दे रहे थे।
तभी डोरबेल बजी। सब एक्साइटेड हो गए और रोहन नर्वस। सबने उसे दरवाज़ा खोलने के लिए भेजा। वह दरवाजे के पास गया और पहले अपने बाल ठीक किए, फिर चेहरे पर एक बड़ी-सी स्माइल लाते हुए उसने दरवाज़ा खोला।
सामने तान्या खड़ी थी।
रोहन -
हेल्लो! प्लीज अंदर आओ। सब तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहे थे।
तान्या-
थैंक यू। वह दरअसल एक दोस्त मिल गई थी, उसके साथ थोड़ा वक़्त लग गया।
रोहन-
कोई बात नहीं, कुछ ज़्यादा लेट नहीं हुआ है। तुम अंदर तो आओ।
तान्या-
बस दो मिनट। वह दरअसल जो दोस्त मुझे रास्ते में मिली थी, मैंने अपने साथ उसे भी इनवाइट कर लिया है। तुम्हें लोगों को कोई दिक्कत तो नहीं है ना?
रोहन-
अरे नहीं बाबा! अच्छा किया जो उसे भी साथ में बुला लिया। जितने ज़्यादा लोग, उतना ज़्यादा फन!
रोहन हंसने लगा कि तभी पीछे से तान्या की दोस्त आई और तान्या ने पीछे मुड़कर देखा। रोहन ने भी तान्या जहाँ देख रही थी, वहाँ देखा और उसके होश ही उड़ गए।
आखिर कौन है तान्या की ये दोस्त, जिसे देखकर रोहन के होश उड़ गए? क्या ये रोहन की एक्स थी? या फिर कोई और?
जानने के लिए पढ़िए अगला एपिसोड।
No reviews available for this chapter.