​​रोहान-​

​​ मीरा? तुम? तुम यहाँ? ​

 

​​अपना नाम सुनते ही मीरा ने भी अपने फ़ोन से सर उठाकर सामने देखा। ​

 

​​मीरा-​

​​तुम? तुम यहाँ क्या कर रहे हो? ​

 

​​रोहान-​

​​ये मेरी दोस्त का घर है। मेरी डिनर पार्टी है। इसलिए तुम जवाब दोगी मेरे सवाल का कि तुम, यहाँ, क्या कर रही हो?

 

​​मीरा ने कंफ्यूज होकर तान्या की तरफ़ देखा। लेकिन तान्या तो ख़ुद ही कंफ्यूज खड़ी थी। उसे ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि आख़िर ये हो क्या रहा है। ​

 

​​मीरा-​

​​ तान्या, तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया कि तुम्हारा दोस्त, ये है, ये जाहिल इंसान! ​

 

​​रोहान-​

​​ एक्सक्यूज़ मी! मेरी ही पार्टी में आकर मुझसे ही बदतमीज़ी कर रही हो? तान्या, तुमने पहले क्यों नहीं बताया कि तुम इसे साथ लेकर आ रही हो? ​

 

​​मीरा-​

​​ओ हेलो! मुझे पहले पता होता तो मैं ही नहीं आती तुम्हारी पैथेटिक पार्टी में। मुझे भी कोई शौक नहीं है तुम्हारी शक्ल देखने का। ​

​​और ये क्या? शर्ट भी तुमने वही पहनी है जो मैंने तुम्हें गिफ्ट में दी थी। ​

 

​​रोहान-​

​​ हाँ तो क्या हुआ? ये तुम्हारे हाथ में जो पर्स है ना, ये भी मेरे पैसों का है, भूल गई? ​

 

​​अब तान्या इरिटेट होने लगी थी। उसे लग रहा था कि ये जो भी हो रहा है उसमें कहीं न कहीं से उसी की गलती है। ​

 

​​तान्या-​

​​एक मिनट, एक मिनट। क्या कोई मुझे बताएगा कि यहाँ चल क्या रहा है? बाय द वे मीरा, मैं रोहान को इतने अच्छे से नहीं पहचानती। वह मेरे ऑफिस के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करता है। मेरी उससे बहुत कम बात होती है। तो मुझे नहीं पता था कि वह तुम्हें देखकर इतना गुस्सा हो जाएगा और वह भी किस वज़ह से, ये भी मेरे लिए बड़ा सवाल है। ​

​रोहान, तुम। मीरा मेरी दोस्त है, तो मैं उम्मीद करती हूँ कि अगर वह कहीं मेरे साथ आ रही है तो वहाँ उसे रिस्पेक्ट मिले। ​

 

​​तान्या की बात सुनकर रोहान और मीरा दोनों ने ही शर्मिंदा होकर लड़ना बंद कर दिया। ​

 

​​मीरा-​

​​ असल में तान्या। रोहान... वो, वह मेरा एक्स-हसबैंड है। ​

 

​​रोहन -​

​​ मैं तुम्हारा एक्स-हसबैंड बनूंगा। अभी तक कोर्ट ने डिवोर्स फाइनलाइज नहीं किया है। ​

 

​​मीरा-​

​​ उससे क्या ही फ़र्क़ पड़ता है? हरकतें तुम्हारी पहले दिन से एक्स-हसबैंड वाली ही हैं। मुझे शर्म आ रही है तुम्हें एक्स-हसबैंड कहने में भी। ​

 

​​ तभी नेहा ने इस घमासान युद्ध को रोकने की कोशिश की! ​

 

​​नेहा-​

​​अरे-अरे, बस भी करो लड़ना। कितना लड़ोगे। तान्या पहली बार मेरे घर आई है। तुम दोनों उसे डरा कर भगा दोगे क्या? चलो हट जाओ तुम दोनों दरवाजे से और उसे अंदर आने दो। ​

 

 

​​नेहा ने तान्या का हाथ पकड़ा और वह उसे अंदर ले जाने लगी। ​

 

​​नेहा-​

​​ आई एम सॉरी तान्या कि तुम बेवजह इन दोनों की लड़ाई में फँस गई। यू डोंट वरी अबाउट इट। ये इनका हमेशा का है और तुम मीरा, तुम भी अंदर आओ। ​

 

​​मीरा-​

​​ नो, इट्स ओके! मुझे जाना चाहिए... असल में...​

 

​​नेहा-​

​​मीरा... प्लीज़! ये मेरा घर है और मैं तुम्हें इनवाइट कर रही हूँ, तो तुम्हें किसी और की बातों का बुरा मानने की कोई ज़रूरत नहीं है। ​

 

​​मीरा-​

​​ बात वह नहीं है, पर मुझे वैसे भी इस पार्टी में नहीं होना चाहिए। आई वॉज़न्ट इवन इनवाइटेड इन द फर्स्ट प्लेस। ​

 

​​नेहा-​

​​मीरा... प्लीज़...​

 

​​नेहा ने पप्पी फेस बनाकर मीरा की ओर देखा और वह देखकर मीरा ना चाहते हुए भी अंदर आ गई और रोहान ये सब खड़े-खड़े देखता रहा। उसने नेहा की ओर देखा लेकिन नेहा ने आँखों से इशारा करते हुए उसे चुप रहने के लिए कहा। ​

 

 

​​सब अंदर आने के बाद रोहान ने दरवाज़ा बंद किया और उसे एकदम से एहसास हुआ कि उसने आज तान्या को इम्प्रेस करने के लिए ये पार्टी रखी थी लेकिन आज ही तान्या के सामने ये बखेड़ा हो गया। तान्या को आज ही पता चल गया कि उसकी एक बीवी है, जिसके साथ वह डिवोर्स लेने वाला है और उसने रोहान का मीरा के साथ लड़ते वक़्त का रूप भी देख लिया। ​
सबसे बड़ी बात तो ये कि वह मीरा की दोस्त है। तो ज़ाहिर-सी बात है कि वह मीरा के ही एक्स-हसबैंड को डेट नहीं करेगी। ​

 

रोहन -

​​"शिट! आज का दिन ही डिज़ास्टर था." ​

 

​​डिनर पार्टी, पार्टी कम और शोक सभा ज़्यादा लग रही थी। वहाँ मौजूद हर कोई अजीब महसूस कर रहा था। रोहन और मीरा पूरे समय एक-दूसरे को गुस्से भरी नज़रों से देख रहे थे और तान्या उन दोनों को। बाक़ी लोग तो अब बस इस स्थिति का मज़ा ले रहे थे। खासकर रोहन के बेस्ट फ़्रेंड्स  राजन और समीर। उन दोनों के लिए तो आज की पार्टी मानो फ्री फूड विद एंटरटेनमेंट थी। ​

​​डिनर के बाद जब सब चले गए, तो रोहन ने नेहा को फिर एक बार धन्यवाद बोला और वह राजन और समीर के साथ वहाँ से निकल गया। ​

​​बाहर आने के बाद राजन और समीर अपने बेचारे दोस्त रोहन के मज़े लेने लगे। ​

 

​​राजन  -​

​​रोहन, तेरा तो पता नहीं यार, पर मैंने और समीर ने आज के डिनर का बड़ा लुत्फ उठाया है। ​

 

​​समीर-​

​​क्या एंट्री मारी है मीरा ने! वाह! आज के सीन में जो ट्विस्ट  आया है, वह एकता कपूर  के किसी डेली सोप से कम नहीं था।  "एक लड़का, अपनी ऑफिस क्रश को इम्प्रेस करने के लिए उसे घर पर बुलाता है, बड़ी मेहनत से अपने हाथों से खाना बनाता है और उसकी क्रश अपने साथ ले आती है, लड़के की एक्स-वाइफ को!" ​

 

​​समीर और राजन ज़ोरों से हँसने लगे। ​

 

​​रोहन -​

​​ तुम दोनों न, मेरा मज़ाक उड़ाना बंद करो और शराब पिलाओ मुझे। आज का पूरा दिन ही खराब था। खराब क्या, डिजास्टर था डिजास्टर! अब शराब से ही मेरा मूड ठीक हो सकता है और मुझे आज किसी लोकल बार की शराब पीनी है। ​

 

​​आज के दिन से रोहन इतना थका हुआ था कि दो पैग लेते ही उस पर शराब का नशा चढ़ने लगा। उसके दोनों दोस्तों ने वहाँ भी उसके मज़े लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ​

 

​​रोहन -​

​​तुम्हारे जैसे दोस्त होने से बेहतर है मैं दो दुश्मन रख लूँ। मेरी मदद करने के बजाय मेरा मज़ाक उड़ा रहे हो। ​

 

​​रोहन को नशा चढ़ने लगा यह देखकर, राजन और समीर थोड़ा सीरियस मोड में आ गए। दरअसल, ये दोनों रोहन के कॉलेज फ़्रेंड्स  थे और अब तीनों साथ मिलकर एक ही कंपनी में काम करते हैं। राजन और समीर ने रोहन और मीरा की पूरी जर्नी  देखी थी कि कैसे वे एक-दूसरे से मिले, एक-दूसरे के प्यार में पड़े, शादी की और अब वह शादी टूटते हुए भी वे दोनों देख रहे थे। तो उन्हें अब यह भी पता था कि रोहन को अब डेटिंग सीन में वापस उतरने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत थी। ​

 

​​राजन-​

​​तुम्हें न, असल में डेटिंग मेकओवर की ज़रूरत है। तभी तुम्हारा कुछ हो सकता है। ​

 

​​रोहन-​

​​ डेटिंग मेकओवर? ​

 

​​राजन-​

​​समीर, ज़रा तुम समझाओ इसे। ​

 

​​राजन ने शराब का ग्लास होठों से लगाते हुए कहा। ​

 

​​समीर-​

​​ तुम्हें ज़रूरत है अपना बाहरी रूप बदलने की। ​

 

​​रोहन कन्फ्यूज होकर देखने लगा। नशे में उसे समीर और रंजन की बातें और ही समझ में नहीं आ रही थीं। ​

​​समीर ने आगे एक्सप्लेन करते हुए कहा। ​

 

​​समीर-​

​​देखो, तुम्हें ज़रूरत है कंप्लीटली न्यू वॉर्डरोब की। तुम्हें अपना स्टाइल बदलना पड़ेगा दोस्त! कल ही हम तीनों तुम्हारी शॉपिंग के लिए निकलेंगे। ​

 

​​राजन-​

​​ उसके साथ-साथ मेरे दिमाग़ में एक और आइडिया है, जिससे रोहन का डेटिंग सीन चेंज हो सकता है। वह मैं तुम दोनों को कल ही बताऊँगा। ​

 

​​रोहन के दोस्त उसके डेटिंग मेकओवर के बारे में यहाँ बैठकर प्लान बना रहे थे। तो वहीं मीरा, नेहा के घर से निकलकर सीधे अपनी बेस्ट फ्रेंड निकिता के घर चली गई थी क्योंकि उसे पता था, इस वक़्त उसका खराब मूड निकिता ही ठीक कर सकती थी। ​

​​निकिता को जब पूरा किस्सा पता चला, तो वह भी अपनी हँसी रोक नहीं पाई और मीरा अपना सिर पकड़कर बैठ गई। ​

 

​​मीरा-​

​​ हाँ, हँस लो तुम भी। अब क्या? मेरी पूरी लाइफ ही एक जोक बन चुकी है। ​

 

​​निकिता-​

​​ मीरा, तुम न बहुत स्ट्रेस लेती हो। तुम्हें थोड़ा लुज़ेन अप करने की ज़रूरत है। ​

 

​​मीरा-​

​​ एक तरफ़ मेरी शादी टूट चुकी है और दूसरी तरफ़ मैं अपने करियर में खुश नहीं हूँ। ऐसे में, मैं क्या और कैसे लूसन उप  करूँ? ​

 

​​निकिता-​

​​करियर के मामले में तो मैं कुछ नहीं बोलूँगी। लेकिन मैं चाहती हूँ कि तुम भी रोहन की तरह अपनी डेटिंग लाइफ को एक दूसरा मौका देकर देखो। ज़रूरी नहीं है कि रोहन के साथ तुम्हारी शादी फेल रही तो वही किस्सा बाक़ी लड़कों के साथ भी होगा और हमें कहाँ अभी तुरंत शादी करनी है? लेकिन थोड़ा देख, परख और थोड़ा लाइफ को एंजॉय करना सीख। ​

 

​​मीरा-​

​​ पर कैसे? मैं खुश रहना ही भूल गई हूँ। ​

 

​​निकिता-​

​​तुम वह सब मुझ पर छोड़ दो। मेरे दिमाग़ में एक फैंटास्टिक आइडिया है। कल मैं एक पार्टी अरेंज करती हूँ। ​

 

​​मीरा -​

​​ अब और एक पार्टी नहीं...​

 

 

​​निकिता ने मीरा की बात पर ध्यान न देते हुए कहा। ​

 

​​निकिता-​

उस पार्टी का नाम होगा 'सिंगल एंड फैब्यूलस' पार्टी। जिसमें मैं उन सारे अपने दोस्तों को इनवाइट करूँगी, जो सिंगल हैं और अब मिंगल होना चाहते हैं। तुम बस उस पार्टी में आ जाना। क्या पता, तुम्हें वहाँ कोई अच्छा लग जाए। ​

 

 

​​मीरा की इच्छा तो नहीं थी, लेकिन उसने फिर भी निकिता का मन रखने के लिए उसकी कल की पार्टी के लिए हाँ कर दी। ​

 

 

​​अगले दिन रोहन की तब नींद खुली, जब रंजन और समीर उसे शॉपिंग ले जाने के लिए उसके घर आए थे। जब रात का नशा उतर गया, तब रोहन को समझ आया कि उसके दोनों दोस्त उसका सच में डेटिंग मेकओवर करना चाह रहे थे। ​

 

​​उसने उनको सीधे-सीधे यह कहकर मना कर दिया कि वह अपने पुराने स्टाइल से खुश है और कोई लड़की अगर उसकी ज़िंदगी में आना चाहती है, तो उसका यह स्टाइल उस लड़की को एक्सेप्ट करना पड़ेगा। लेकिन उसके दोस्त भी उसके दोस्त हैं। उन्होंने उसकी एक न सुनी और जबरदस्ती उसे तैयार करवाकर शॉपिंग के लिए मॉल ले गए। ​

 

​​वहाँ उन्होंने रोहन के लिए बहुत ट्रेंडी  कपड़े सेलेक्ट किए, जो रोहन को बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे थे। वह अपने पुराने स्टाइल पर ही अड़ा हुआ था। लेकिन राजन और समीर ने उसकी एक न सुनी और नए ट्रेंडी स्टाइल  के बहुत सारे कपड़े खरीदकर वे घर ले आए। ​

​​तीनों समीर के घर के अंदर पैर रख ही रहे थे कि राजन का फ़ोन बजने लगा। ​

​​उसने शॉपिंग की सारी बैग्स रोहन और समीर के हाथ में देकर उन्हें अंदर जाने के लिए कहा और कहा कि वह कॉल पर बात करके अंदर आएगा। उन दोनों के घर के अंदर जाने के बाद उसने फ़ोन जेब से बाहर निकालकर उस पर झलक रहा नाम देखा। ​

 

​​'निकिता' ​

 

​​निकिता का नाम देखकर राजन चौंका नहीं। आख़िर क्यों? क्या निकिता का कॉल आना उसे एक्सपेक्टेड था? और निकिता ने रंजन को कॉल क्यों किया था? आख़िर निकिता और रंजन का क्या कनेक्शन था? ​

​​जानने के लिए पढ़िए अगला एपिसोड।

Continue to next

No reviews available for this chapter.