जज साहेब विभु अग्रवाल भी काफी हद तक इस बात से सहमत हो गए थे।

तभी राकेश ने कुछ गवाहों को कोर्ट में पेश किया। यह वही लड़कियां थी जो, इसी तरह की मैट्रिमोनियल साइट पर ठगी का शिकार हुई थी। यहां आकर कई लड़कियों ने बताया कि कैसे, चेरियन दास गुप्ता अलग-अलग नाम से उन सब से मिला और अपने प्यार के जाल में फांस कर कोई ना कोई मजबूरी बता कर, उन सब से पैसे मांगे। इन गवाहों में नेहा, समीरा, और कई ऐसी लड़कियां थी, जो या तो डाईवोरस्ड थी या फिर विडो। और ये सारी औरते अपराधी से आज तक नही मिली थी ना ही उन्हें देखा था। बस एक प्रोफाइल फोटो देखकर बात शुरू करी और कॉल पर ही बात करती थी। सब से जिस दिन अपराधी मिलने वाला होता था उसी दिन उसके साथ कुछ होता और वो इन सब से पैसे मांग कर उन्हे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा कर इन सब को ब्लॉक कर देता। 

तभी राकेश ने आगे कहा 

राकेश: “ यह केस सिर्फ धोखा धड़ी तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि, महिलाओं की भावनाओं और उनके विश्वास के साथ भी खेला गया है। कंपलीटली ये केस साइबर क्राइम का है जहां एक मृत इंसान का बैंक अकाउंट अभी तक भी एक्टिवेट है और उससे ट्रांजैक्शंस किये जा रहे हैं।  मैं कोर्ट से रिक्वेस्ट करता हूं कि मुझे कुछ वक्त की मोहल्लत और दे ताकि मैं पुलिस और प्रशासन की मदद से इस केस के डीप तक जा पाऊं और गुनहगार को सजा दिलवा पाऊं ।”

राकेश माधवानी की बात सुनकर उनके अपोजिशन लॉयर अंजना चटर्जी ने ऑब्जेक्ट करते हुए कहा”  मुझे लगता है कि यह केस शादी सम्पन्न डॉट कॉम पर केस करने से शुरू हुआ था। अब यह केस किसी और डायरेक्शन में जा रहा है जिसकी वजह से, मेरे क्लाइंट हो काफी नुकसान हो रहा है। मैं कोर्ट से दरखास्त करता हूं कि मेरे क्लाइंट को बा इज्जत इस केस से मुक्त किया जाए और उनपर लगे सारे इल्जामों को हटाया जाए।”

राकेश ने जैसे ही अनजान चटर्जी की बात सुनी तो उसने तुरंत ऑब्जेक्ट करते हुए कहा” 

राकेश: ऑब्जेक्शन मी लॉर्ड, मेरे काबिल वकील शायद भूल रहे हैं कि इस केस की शुरुआत शादी सम्पन्न डॉट कॉम की कमजोर आइडेंटिफिकेशन सिस्टम की वजह से शुरू हुई थी, जिस वजह से मेरी क्लाइंट नेहा शर्मा को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा और मेंटली और फाइनेंशली काफी लॉस उठाना करना पड़ा।  मैं कोर्ट से दरख्वास्त करता हूं कि जब तक यह केस ओपन है तब तक, किसी तरह का कोई एक तरफा फैसला ना सुनाया जाए।”

कोर्ट ने राकेश माधवनी की बात मान ली और अपना आर्डर देते हुए कहा”  राकेश माधवानी की क्लाइंट नेहा शर्मा का केस जब तक पूरी तरह सुलझ नहीं जाता और अपराधी को सजा नहीं मिल जाती तब तक, शादी सम्पन्न डॉट कॉम को कोर्ट के बुलाए जाने पर यहां हाजिर होना पड़ेगा। …..अगली सुनवाई 15 दिन बाद की है। कोर्ट जल्द से जल्द अपराधी को यहां देखना चाहता हैं।”

इतना कहकर कोर्ट को खारिज कर दिया गया। सभी लोग वहां से अपने घर चले गए पर अभी भी राकेश माधवानी इसी उलझन में थे कि कैसे असली अपराधी तक पहुंचे? “

जहां एक तरफ कोर्ट की सुनवाई चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई के एक बीच पर एक खूबसूरत लड़की अकेले ही टहल रही थी। और लगातार किसी से चैट कर रही थी। ये ऐप शायद कोई मेट्रोमोनियल ऐप ही थी। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि, शालिनी थी। एक डाइवोर्स लेडी। इसके पति ने किसी दूसरी लेडी के साथ मिलकर इसे चीट किया और जब रंगे हाथो पकड़ गया तो डाइवोर्स और एलुमनाई के नाम पर उसने 2 करोड़ रुपए शालिनी को दे दिए और इससे अलग हो गया।  शालिनी की उम्र ज्यादा नहीं थी, और उसे अपनी जिंदगी में किसी मर्द का साथ और उसका प्यार चाहिए था। इसीलिए उसने मैट्रिमोनियल ऐप पर लड़के देखने शुरू कर दिए । 

2 दिन हो चुके थे , शालिनी को एप पर प्रोफाइल बनाए हुए पर उसे अभी तक कोई भी पसंद ही नहीं आया था। आज भी समुद्र किनारे घूमते हुए शालिनी अपना अकाउंट ही चेक कर रही थी। तभी उसके मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आया। शायद किसी ने शालिनी की प्रोफाइल को देखकर राइट स्वीप किया था। शालिनी ने जैसे ही उस इंसान की प्रोफाइल को देखा तो एक नजर वह भी देखते ही रह गई। टॉल और हैन्सम लड़का और ऊपर से एक बिजनेसमैन भी। ये लड़का था चिन्मय गोयल। शालिनी ध्यान से उसे लड़के की प्रोफाइल पढ़ने लगी। लड़के की वाइफ की शादी के 2 साल बाद ही डेथ हो गई थी। और उसकी एक प्यारी सी बेटी थी। दोनों बाप बेटी ही उनका छोटा सा परिवार था। यह देखकर शालिनी काफी इंप्रेस हुई और उसने तुरंत राइट साइड करके, लड़के से बात शुरू कर दी। 

पहले मैसेज शालिनी का था और उसने लड़के को देखते ही उसकी तारीफ शुरू कर दी। 

शालिनी “हे चिन्मय दिस इस शालिनी।मैं तुम्हारे बारे में और भी कुछ जानना चाहता हूँ.”

जैसे ही चिन्मय ने  यह मैसेज पढ़ तो उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई और उसने मुस्कुराते हुए कहा” ही शालिनी, .” जल्दी ही दोनो की बाते शुरू हो गई। करीब दो घंटे बाद जब शालिनी ने चिन्मय से पूछा की उसकी वाइफ कैसे एक्सपायर हुई तो, उसने कहा “एक्चुअली प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेटेड थी और इसीलिए, मेरी बेटी को जन्म देते ही मेरी वाइफ चल बसी। तब से लेकर बस आज तक एक अच्छी लड़की को हो ढूंढ रहा हु। “ शालिनी को चिन्मय के बारे में सुनकर काफी बुरा लग। धीरे धीरे दोनो की बाते शुरू हो गई। आज इन्हे बात करते हुए पूरे 14 दिन हो गए थे। 

इधर राकेश और विक्रम दोनों को ही अभी तक चेरियन दास गुप्ता के बारे में कुछ पता नहीं चला था। इन दिनों राकेश काफी ज्यादा फ्रेस्टेड हो गया था और उसे हर किसी पर गुस्सा आ रहा था। 14 दिन निकल चुके थे और उसे अभी तक चेरियन के बारे में या उसके स्टे के बारे में कुछ पता नहीं चला था। विक्रम भी काफी कोशिश कर चुका था। पर अभी तक चेरियल का एड्रेस तक इन लोगो को नहीं मिला था।

इधर, चिन्मय और शालिनी की बातें काफी आगे तक बढ़ चुकी थी और दोनों जल्द से जल्द एक दूसरे को मिलना चाहते थे। चिन्मय भी शालिनी से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड था तभी, शालिनी ने चिन्मय से कहा “ चलो शादी कर लेते हैं। एकदम ग्रैंड वेडिंग। मेरा ना सपना था की मैं पहले लव करू और उसके बाद उसी से शादी करू।……प्यार तो तुम से हो गया अब चलो शादी भी कर लेते हैं। अगर तुम्हे ठीक लगे तो। “

जैसे ही चिनाम्य ने शालिनी की बात सुनी तो उसने थोड़ा परेशान होते हुए कहा” आई नो कि तुम हमारी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हो शालिनी, पर ग्रैंड वेडिंग मैं इस टाइम अफोर्ड नहीं कर पाऊंगा। बिजनेस में कुछ क्लाइंट्स के पैसे रुके हुए हैं। एक बार वह अमाउंट क्लियर हो जाए उसके बाद, हम लोग शादी कर सकते हैं।”

जैसे ही शालिनी ने ये बात सुनी तो कुछ देर तक उसने चिन्मय को कोई जवाब नही दिया। और उसके बाद अचानक उसने कहा” 50 लाख में अच्छी डेस्टिनेशन वेडिंग हो जाएगी न ?”

जैसे ही चिन्मय ने शालिनी की बात सुनी तो उसके होश उड़ गए और उसने हैरान होतेहुए कहा” पर इतने पैसे कहां से आएंगे ? मैंने बताया ना कि मेरे पास अभी इतने पैसे नहीं है।”

चिन्मय की बात सुनकर शालिनी ने उससे हंसते हुए कहा” मैंने तुम्हें बताया था ना मुझे डाइवोर्स में एल्यूमिनी के नाम पर काफी अच्छी अमाउंट मिली है। वह सारा पैसा मेरे पास पड़ा हुआ है। 50 लाख में अच्छी शादी करेंगे और उसके बाद पूरी जिंदगी ऐश करेंगे। बोलो क्या कहते हो ?”

चिन्मय को अपनी आंखो और कानो पर विश्वास नहीं हो रहा था। उसने हंसते हुए कहा” तुम मेरे साथ मजाक कर रही हो न ? इतने पैसे तुम क्यों खर्च करेगी ?”

चिन्मय को इस बात पर काफी ज्यादा हैरान हो रही थी। तभी, शालिनी के कहा” कम ऑन, 1 ही जिंदगी हैं खुल कर जीना तो बनता हैं। और फिर मैं खुद पर ये पैसे खर्च कर रही हू। तुम बस अरेंजमेंट देख लेना। तो बोलो क्या कहते हो ? मिलकर प्लान करे ?”

शालिनी की बात सुनकर चिन्मय ने कुछ सोचते हुए कहा” देखो, अगर तुम सच में ऐसा चाहती हो तो ठीक हैं। मैं बहुत अच्छे वेडिंग प्लानर kl जानता हु। पर वो एडवांस में पैसे लेगा।  हम आज शाम को मिल सकते हैं। तुम पैसे लेकर आ जाना। “

शालिनी ने डन  कहा और दोनों जल्दी जल्दी तैयार होने के लिए निकल पड़े। इधर अपने लैपटॉप में खुली हुई एक लिस्ट के अंदर शालिनी का नाम टाइप कर रहा था। और उसके आगे 50 लाख लिख रहा था। 

आज 15 दिन की मुहूर्त पूरी हो गई थी और कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रहा था। राकेश माधवानी और अनजान चटर्जी दोनों अपने-अपनी क्लाइंट के साथ कोर्ट में पहुंच चुके थे। जस्टिस साहब विभु अग्रवाल भी आ गए थे और उन्होंने आते ही, सब लोगों को शांति से रहने के लिए कहा। अपना चश्मा अपनी आंखों पर पहनते हुए उन्होंने सामने खुले हुए रजिस्टर में देखते हुए कहा” नेहा शर्मा  वर्सेस  शादी सम्पन्न डॉट कॉम के केस की करवाई शुरू की जाए। डिफेंस लॉयर से मैं ये बात पूछना चाहता हूं कि क्या उनके पास असली गुनहगार मौजूद है या नहीं ? कोर्ट को आज हर हाल में इस केस पर फैसला सुनना है।” राकेश माधवानी जो, कोर्ट में आई तब से चुपचाप बैठे हुए थे। उन्होंने कुछ नहीं कहा और बार-बार दरवाजे की तरफ देखने लगे। जल्दी ही कार्रवाई शुरू हुई और राकेश ने जज साहब से कहा” my लॉर्ड, आपकी इजाजत के साथ मैं किसी को कोर्ट में पेश करना चाहता हूं। “ जज साहेब ने ने इजाजत दी थी और तभी, इंस्पेक्टर विक्रम एक 30 साल के लड़के को अपने साथ, हड़कड़ी बांड कर लेकर आए।  कोर्ट में बैठा हर एक इंसान उसी लड़के को देख रहा था। सबके मन में हजारों सवाल थे पर जवाब किसी के पास नहीं था। 

तभी जज साहब ने पूछा “कौन है यह लड़का ?”

राकेश ने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ जज साहेब से कहां” 

राकेश: आपके सामने मौजूद यह शख्स जिसका नाम, फैसल अली है।, यही नेहा और यहां बैठी बाकी पीढ़ितो का गुनहगार हैं। कभी चेरियन दास गुप्ता तो कभी राहुल, कभी चिन्मय बनकर इस शख्स ने अभी तक करोड़ो रूपय की हेरा फेरी करी हैं। इसमें हमेशा जानबूझकर ऐसी लड़कियों को फसाया, जो अकेली थी, और दुखी थी। और तुरंत इस पर भरोसा कर ले। इसने कल भी एक लड़की को फांस कर उससे 50 लाख रुपए हड़पने की कोशिश की, पर खुद ही फस गया। “

राकेश की बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पर तभी जज ने सवाल करते हुए पूछा” क्या सबूत है कि इसी ने उन सब लड़कियों के साथ धोखाधड़ी की है ?”

जैसे इस सवाल का जवाब तो हर कोई जानना चाहता था। राकेश ने एक लैपटॉप और पेन ड्राइव सामने जज के पास सबमिट करते हुए कहा” 

राकेश: आज तक इस आदमी ने जितने भी लोगों के साथ धोखाधड़ी करी है उन सब का डाटा अपने लैपटॉप में रखा है। और जिस इंसान के साथ धोखाधड़ी करते हुए कल फैजल अली पकड़ा गया था, वो कोई और नहीं बल्कि, हमारी ही टीम की एक अंडर कवर एजेंट शालिनी भारद्वाज थी। शालिनी ने अभी-अभी हमारी टीम ज्वाइन की थी और, उन्होंने अपनी फेक मेट्रोमोनियल प्रोफाइल बनाकर, फैजल को फसाया और उसे 50 लाख का लालच देकर मिलने के लिए बुलाया। हमारी टीम पहले से तैयार थी इसलिए कल शाम 8:00 बजे जब फैजल, शालिनी से चिन्मय बनकर मिलने के लिए आया तो, हमारी टीम ने तुरंत इसे अरेस्ट कर लिया। और आपके सामने पेश कर दिया।”.

जज साहेब ने एक नजर फैजल पर डाला और उससे सवाल करते हुए पूछा” क्यों किया तुम्हें ये सब ? क्यू इतनी लड़कियों को धोखा दिया और उनके जज्बातों के साथ खेला ?”

जज के इस सवाल पर फैजल ने किसी सनकी की तरह हंसते हुए कहा” क्योंकि, उसने भी मुझे ऐसे ही ठगा था। और ये लड़कियां कभी भी बेचारी नही होती, बस बेचारी होने का नाटक करती हैं। काव्या से मैं इसी ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट पर मिला था। बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी हम दोनों की एक दूसरे को पसंद भी करने लगे थे। मैं जल्दी से ही उसे प्रपोज करके शादी करना चाहता था पर, तभी एक दिन मैंने उसकी प्रोफाइल हैक करके उसकी चैट पड़ी, पर तब मुझे पता चला कि वह मेरे साथ-साथ और 15 लोगों के साथ इसी तरह की बातें करती है। और वो एक डिवोर्स थी। यह बात जानकर मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने डिसाइड कर लिया कि मैं भी तलाकशुदा और विधवा औरतों को इसी तरह ठगूंगा। अपने टाइम का बेस्ट हैकर हु मैं। कुछ भी कही से भी हैक कर सकता हु। इसीलिए, मैंने अपने टैलेंट से इन लड़कियों को बेफकूफ बनाया और इन से पैसे लेकर ऐश करने लगा।”

इस आदमी की बात सुनकर शादी सम्पन्न डॉट कॉम के मालिक को भी लग रहा था कि, उन्हें अपना वेरिफिकेशन सिस्टम मजबूत करना चाहिए वरना इस तरह के सनकी  और आते रहेंगे। 

जल्दी ही कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। उन्होंने फैसल अली को 10 साल की कड़ी से कड़ी सजा सुनाई और उसके सारे अकाउंट फ्रीज कर दिए। और उसे कहां गया कि वह पीड़ितों के पैसे वापस करें। साथ ही साथ, शादी सम्पन्न डॉट कॉम  को भी कड़ी हिदायत दी गई थी अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को मजबूत करे ताकि इस तरह के हाथ से बिल्कुल कम हो जाए। जल्दी ही कोर्ट खतम हो गई और सब लोग अपने अपने घर चले गए। नेहा को भी इंसाफ मिल गया था और बाकी लड़कियों को भी। 

पर आप लोग ये बात ध्यान रखें की कभी भी बिना जान पहचान के किसी से भी ऑनलाइन रिश्ते ना बनाए ताकि , कल को आपको कोई दिक्कत ना हो।

कुछ ही देर बाद राकेश के फोन पर एक कॉल आता हैं। और जैसे ही राकेश उस फोन कॉल को उठाता हैं तो, सामने से आई आवाज सुनकर एकदम से राकेश के चेहरे के भाव बदल जाते हैं। 

आखिर किसका फोन आया था राकेश को, जिसे सुन वो इतना हैरान रह गया ?

जानने के लिए ये सीरीज सुनते रहिए । 

Continue to next

No reviews available for this chapter.