ये मैसेज भी बहुत कमाल की चीज़ है । जो लोग रिलेशनशिप में हैं उन्हें सुबह-सुबह मैसेज आते हैं  “गुड मॉर्निंग बाबू आई लव यू” और जो सिंगल लोग हैं उन्हें तो रिश्तेदारों के वो मैसेज आते हैं जिसमें चिड़िया की एक तस्वीर लगी होती है और एक मोटिवेशनल कोट के साथ गुड मॉर्निंग लिखा होता है ।   
 
कई लोगों को तो ऐसे मैसेज भी आते हैं जिसमें लिखा होता है “इस मैसेज को 7 लोगों को भेजो आपकी मनोकामना पूरी होगी।” हमारा पप्पू चाय वाला भी नया-नया व्हाट्सअप चलाना सीखा है । उसने ऐसे ही ना जाने कितने मैसेज 7-7 लोगों को भेज दिए हैं । वो तो सोच रहा है कि शायद इन मैसेज को फॉरवर्ड करने से उसकी गुड़िया के साथ रिश्ते की मनोकामना पूरी हो जाएगी ।  
पप्पू फ़िलहाल अपने चाय के स्टॉल पर बैठा हुआ, अपने मोबाइल में अच्छी चाय बनाने की रेसिपी देख रहा था । 
 
उसके मोबाइल पर अभी-अभी एक मैसेज आया था । मैसेज भेजने वाले का नाम पढ़ कर पप्पू के दिल की धड़कन फिर से तेज़ हो गयी थी । ये मैसेज गुड़िया का था , उसने मैसेज में लिखा था “आज 3 बजे ऑफिस आ जाना पम्मी मैडम ने बुलाया है।”  पप्पू ने मोबाइल पर टाइम देखा तो अभी सिर्फ़ 11:30 बजे थे । बेचारे पप्पू के लिए अब एक-एक मिनट घंटों के समान हो गया था ।  
 

इक-तरफा प्यार में क्या मज़ा है ये आप पप्पू से सीख सकते हो । पप्पू इतना ख़ुश हो गया था कि आज गलती से उसने अच्छी चाय बना दी थी और आज कुछ कस्टमर्स पप्पू की चाय की तारीफ भी करके गए थे ।  

पप्पू ने मन ही मन में आज की अच्छी चाय बनने का क्रेडिट उस मैसेज को दे दिया था जो उसने 7 लोगों को भेजा था । पप्पू ने सोचा के दो मैसेज फॉर्वड करके 2 मन्नतें मांगी थी । अब अच्छी चाय बनाने वाली मन्नत तो पूरी हो गयी है , क्या पता कभी गुड़िया के साथ रिश्ता पक्का होने वाली मन्नत भी पूरी हो जाए।  
 

फाइनली 2:30 बजे पप्पू जी अपनी साइकिल पर पम्मी आंटी के ऑफिस के लिए निकल पड़े थे। (Cycle bell sfx ) और ठीक 3 बजे वो पम्मी आंटी के ऑफिस में हाज़िर थे। पप्पू को चाय पानी पिलाने के बाद पम्मी आंटी ने पप्पू से कहा।  
 

पम्मी -  पप्पू इस बार अपने हाथ बड़ी मोटी पार्टी लगी है । ये देख मुंडे दी फोटो इसकी सारी कुंडली चाहिए मुझे । इसका घर शास्त्री नगर में है और इसके पीछे जो बंगला दिख रहा है , वो इसी का बंगला है।  
 

पप्पू -  अरे मैडम जी ई मुंडा तो मैंने पहले कभी नहीं देखा लेकिन ई पीछे वाला बंगला मैंने देखा हुआ है । मेरे साथ वाले कमरे में रहने वाला बिरजू इसी बंगले के साथ वाली कोठी में माली का काम करता है।  
 

पम्मी आंटी की किस्मत आज तेज़ थी । इस बार फिर पप्पू उन्हें इस केस में उनकी मदद करने वाला था ।  पम्मी आंटी ने पप्पू से कहा । 
 

पम्मी -  पप्पू मुझे इस लड़के पर डाउट है, इसकी मॉम पक्का कुछ छिपा रही है । तेरे पास 3-4 दिन का टाइम है । तू इसकी डिटेल मुझे दे दे , और हां इस बार तेरी फ़ीस पहले से ज्यादा कर दी है , ये ले 1000 एडवांस । 
 

पप्पू - वाह मैडम जी थैंकयू , कई बार तो मैं सोचता हूँ कि आपके पास नौकरी ही करने लग जाऊँ।  
 

पम्मी - तेरे मुँह विच घी शक्कर । एक वार पूरे कानपूर विच मेरा ऑफिस मशहूर हो जावे फेर मैंने तेरे को ऑफिस का मैनेजर बना देना है। चल अब जल्दी जा और “चक दे फट्टे” । 
 

पप्पू - ठीक है मैडम जी जा रहा हूं पर एक बात बताओ । आप हमेशा फट्टे उठाने को क्यों बोल देते हैं । अब हम फट्टे उठाने जाएं या जासूसी करने।  
 

पम्मी - ओ कमलया ये मुहावरा है इसका मतलब है कि बढ़िया काम करके दिखाओ।  
 

पप्पू - अच्छा-अच्छा ठीक है मैं अभी उस लड़के का फटा चक के आता हूँ । 
 

पम्मी आंटी का आधा काम आसान हो गया था । पप्पू को भेजने के बाद पम्मी आंटी ने गुड़िया से कहा।  
 

पम्मी - गुड़िया हो ना हो मिसेस सिंह की फैमिली के बीच में कुछ कलेश चल रहा है।  
 

गुड़िया -  पर छोटी सी मुलाकात मैं आप इतने यक़ीन से ये बात कैसे कह सकती हो । 
 

पम्मी - इतना अच्छा बंगला है उनके घर में कुछ चीज़े टूटी हुई दिखी थी मुझे । ऐसा लग रहा था मानो किसी ने उन्हें जान-बुझ के तोड़ा हो । एक पेंटिंग टूटी हुई थी , किचन में फ्रिज के डोर पर ऐसा निशान था जैसे किसी ने डोर पर कोई भारी चीज़ फेंकी हो।  
 

गुड़िया - वाह पम्मी मैडम आज पूरी शेरलॉक होम्स जैसी बातें कर रहे हो । लगता है पूरी जासूसी करके आए हो।  
 

पम्मी - और क्या ! अभी कल ही शेरलॉक होम्स दोबारा देखी है , उसे देखकर ही मन में आईडीए आते रहते हैं।     
 

पम्मी आंटी ने इस केस पर काम करना शुरू कर दिया था , उन्हें अब बस इंतज़ार था पप्पू के आने का । अगले दिन दोपहर को पम्मी आंटी ऑफिस में गुड़िया के साथ बैठ कर चाय के साथ समोसे खा रहे थे । अचानक पम्मी आंटी का फोन रिंग किया , स्क्रीन पर पप्पू का नंबर शो हो रहा था । जैसे ही पम्मी आंटी ने फोन उठाया तो सामने से पप्पू ने कहा।  
 

पप्पू - हैल्लो पम्मी मैडम जी कैसे हो?  
 

पम्मी - बस बढ़िया पप्पू जी आप बताओ कैसे हो ? 
 

पप्पू - आपके आशीर्वाद से हम भी बढ़िया हैं । मैडम जी उस राघव की कुंडली निकलवा ली है हमने । 
 

पम्मी - ओये कमलया कुंडली नहीं निकलवानी थी , जासूसी करके उसकी लाइफ के बारे में पता करना था। 
 

पप्पू - अरे मैडम जी तो हमने कौन सा सच में कुंडली निकलवाई है , हम तो आपकी तरह ही मुहावरा बोल रहे थे । अरे कहने का मतलब था कि उसके बारे में काफी कुछ पता चल गया है। 
 

पप्पू ने पम्मी आंटी को बताया के राघव की पहले 2 सगाईयाँ टूट चुकी हैं और दोनों बार सगाई लड़कियों ने ही तोड़ी थी । राघव को गुस्सा बहुत जल्दी आता था इसलिए ही उसकी शादी टूट गयी थी । पप्पू से राघव के बारे में जानकारी लेने के बाद पम्मी आंटी ने सीधा मिसेस सिंह को फोन लगाकर कहा।  
 

पम्मी - मिसेस सिंह आपके साथ राघव के रिश्ते को लेकर ज़रूरी बात करनी है , आप आज मेरे ऑफिस आ सकती हैं प्लीज़। 
 

पम्मी आंटी जानती थी कि मिसेस सिंह अपने घर में खुल कर बात नहीं कर पाएंगी इसलिए उन्होंने मिसेस सिंह को ऑफिस ही बुला लिया था।   कॉल करने के 45 मिनट बाद ही मिसेस सिंह पम्मी आंटी के ऑफिस में आ गयीं थी । पम्मी आंटी ने बात शुरू करते हुए कहा।  
 

पम्मी - मिसेस सिंह मैंने आप पर भरोसा करके राघव के लिए अच्छे रिश्ते ढूढ़ना शुरू किया था । आपने मुझसे राघव की सगाई टूटने वाली बात क्यों छिपाई । और राघव की एक बार नहीं बल्कि दो बार सगाई टूट चुकी है।  
 

पम्मी आंटी की बात सुनकर मिसेस सिंह के होश उड़ गए थे । राघव की सगाई एक बार दिल्ली में और एक बार चंडीगढ़ में हुई थी । यह बात सिर्फ राघव के करीबी रिश्तेदारों को ही पता थी । मिसेस सिंह समझ गयीं थी कि पम्मी आंटी ने राघव की सारी जानकारी इकट्ठी कर ली होगी। इसलिए उन्होंने बात को संभालने की कोशिश करते हुए कहा।  
 

पम्मी जी मैं मानती हूँ कि मुझसे गलती हुई है , मुझे राघव के पास्ट के बारे में आपको बता देना चाहिए था । राघव बचपन से ही थोड़ा गुस्से वाला है इसलिए यह सब हो गया।  
 

पम्मी - लो कर लो गल ! एक तो आप जैसे बड़े लोगों का अलग ही टशन होता है । बच्चे की हर डिमांड पूरी करते रहते हो तो बच्चा सिर पर चढ़ेगा ही । उसके कान के नीचे एक लगाओ अभी उसका सारा गुस्सा ठंडा हो जाना है ।  
 

मिसेस सिंह ने हिचकिचाते हुए कहा  - छोड़िये अब तो वो बच्चा भी नहीं रहा । आप उसके लिए एक अच्छी सी लड़की ढूंढ दीजिये , हो सकता है शादी के बाद मेरा बेटा सुधर जाए।  
 

पम्मी - अरे आपके बेटे के चक्कर में किसी लड़की की ज़िन्दगी ख़तरे में नहीं डाल सकती मैं । शादी के बाद भी अगर लड़ाईयां जारी रहीं तो आपने ही कॉल लगा के मुझे गालियां देनी हैं । मैं कोई रिश्ता नहीं करवा सकती , पहले आप अपने बेटे को डॉक्टर को दिखाओ।   
 

मिसेस सिंह ने एक बार फिर हिचकिचाते हुए कहा  - पम्मी जी आपने तो मेरे घर में कहा था कि “पम्मी की गारंटी है बेटे का रिश्ता ज़रूर होगा।” 
 

 ये गारंटी वाली बात पम्मी आंटी के दिल पर लग गई थी पम्मी आंटी का रिकॉर्ड था कि उन्होंने अपने किसी भी क्लाइंट को बिना रिश्ता करवाए नहीं भेजा था । पम्मी आंटी ने मिसेस सिंह को एक नया ऑप्शन देते हुए कहा।  
 

पम्मी - देखो जी आपके बेटे का गुस्सा ही उसका दुश्मन है । जब तक वो सुधर नहीं जाता तब तक तो मैं उसका रिश्ता कहीं करवा नहीं सकती । इसलिए पहले में आपके बेटे को सुधारूंगी , और जब उसकी अक्ल ठिकाने आ जाएगी तब उसका रिश्ता करवाउंगी। अगर आपको मंज़ूर है तो बोलो।  
 

मिसेस सिंह ने पम्मी पर भरोसा दिखाते हुए कहा  -- जो आपको ठीक लगे आप वही करो। मैं तो खूद राघव के गुस्से से परेशान हूं , आप इसे सुधार दो। और जो भी एक्स्ट्रा फ़ीस होगी मैं आपको देने को तैयार हूँ। 
 
 

इस बार बड़े लैवल का केस आया है पम्मी आंटी के सामने । अब राघव जैसे अमीर और बिगड़ैल लड़के को पम्मी आंटी कैसे सुधारेंगी यह जानने के लिए पढ़ते रहिए।  

Continue to next

No reviews available for this chapter.